ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

नई दिल्ली: रिलायंस जियो व मौजूदा दूरसंचार कंपनियों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है इन कंपनियों में इंटरकनेक्शन का मुद्दा सुलझा ही नहीं था कि रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल,आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन पर आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) संबंधी आग्रह को खारिज कर रही हैं जियो का कहना है कि इन कंपनियों के ये ग्राहक इस नई कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं लेकिन कंपनियां एमएनपी में उनकी मदद नहीं कर रहीं रिलायंस जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखा है उक्त कंपनियों से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी है. हालांकि वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने कहा, 'एमएनपी के मुद्दे को ट्राई के साथ बैठक में सुलझा लिया गया था'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख