ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी कैंसर के इलाज के लिए फिलहाल बेल्जियम में है। चोकसी की ओर से पेश वकील विजय अग्रवाल ने अदालत को बताया कि वह चोकसी की कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में रिकॉर्ड पर तथ्य रखने के लिए एक अर्जी दायर करना चाहते हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि चोकसी फिलहाल इलाज के लिए बेल्जियम में है।

अग्रवाल ने अदालत को बताया कि चोकसी के कैंसर से पीड़ित होने की आशंका है। मुंबई की धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) विशेष अदालत चोकसी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) घोषित करने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर सुनवाई कर रही है। एफईओ घोषित होने से सरकार को अपराधी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू करने की अनुमति मिलती है।

चोकसी, उसके भतीजे तथा भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उनके परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों, बैंक अधिकारियों तथा अन्य पर प्रवर्तन निदेशालय व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2018 में मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा में कथित ऋण धोखाधड़ी को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद मंगलवार दोपहर भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,018 अंक या 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,293 और निफ्टी 309 अंक या 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071 पर था।

बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 532 शेयर हरे निशान में, 3,469 शेयर लाल निशान में और 96 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। बड़ी गिरावट के कारण बीएसई पर सभी कंपनियों का मार्केट कैप 9 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 408 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,583 अंक या 3.02 प्रतिशत गिरकर 50,887 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 574 अंक या 3.45 प्रतिशत गिरकर 16,074 पर था।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 45 पैसे टूटकर 87.95 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सभी इस्पात और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद डॉलर सूचकांक 108 पर पहुंच गया।

उन्होंने बताया कि इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि चीन के भी पारस्परिक शुल्क लागू हो गए हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.94 प्रति डॉलर पर खुला, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 87.95 के सर्वकालिक निचले स्तर तक फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से 45 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.50 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 108.28 पर रहा।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को नये आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी, जो छह दशक पुराने आईटी अधिनियम की जगह लेगा। नया आयकर विधेयक अब अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा और फिर इसे संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने नये आयकर विधेयक को मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि नया आयकर विधेयक अब अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा और इसे संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के पास भेजा जाएगा। संसद के मौजूदा बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हो रहा है। सत्र 10 मार्च को फिर शुरू होगा और चार अप्रैल तक चलेगा।

नए विधेयक की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में की थी। सरकार के अनुसार, छह दशक पुराने आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेने वाला नया आयकर विधेयक प्रत्यक्ष कर कानूनों को पढ़ने-समझने में आसान बनाएगा, अस्पष्टता दूर करेगा और मुकदमेबाजी को कम करेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख