ताज़ा खबरें
सीजफायर को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाएं पीएम मोदी: राहुल गांधी
'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी'- सीजफायर के बीच वायुसेना का बयान
सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक, गोलीबारी
सीजफायर पर पीएम की अध्यक्षता में बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक: कांग्रेस
सीजफायर पर फारूक बोले- 'हमारी पार्टी दोस्ती की पक्षधर रही है'

नई दिल्ली: विवादों में फंसी रिंगिंग बेल्स ने शनिवार को ‘फ्रीडम 251’ मोबाइल फोन की बुकिंग रोक दी है। कंपनी ने भारी मांग होने का हवाला देते हुए बुकिंग रोकी है। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने बुकिंग बंद करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम आपकी जबर्दस्त प्रतिक्रिया और विश्वास के लिये आभारी हैं। हमने जितने आर्डर की उम्मीद की थी, आंकड़ा कहीं उससे अधिक है और इसीलिए हम अब पहले चरण में बुकिंग बंद कर रहे हैं।’ वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, ‘हम इसकी सराहना करते हैं और यह स्वीकार करते हैं कि हम सभी की मांग को पूरा नहीं कर पाये हैं लेकिन निश्चित रूप से अगले चरण में आपको सेवा देने के लिये हम उत्सुक रहेंगे।’ कंपनी ने कहा कि उसे पहले दिन 3.70 करोड़ पंजीकरण तथा दूसरे दिन 2.47 करोड़ पंजीकरण (रात 7.49 तक) प्राप्त हुए हैं। सबसे सस्ता फोन कहा जाने वाला फ्रीडम-251 विभिन्न कारणों से वैश्विक स्तर पर सुखिर्यों में है।

नई दिल्ली: हरियाणा में जाट आंदोलन के कारण वाहन कलपुर्जों की खेप नहीं पहुंच पाने से देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड ने अपने गुड़गांव और मानेसर के कारखानों में आज (शनिवार) कामकाज रोक दिया। मारुति सुजूकी इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘आंदोलन के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से गुड़गांव और मानेसर दोनों कारखानों में आज दूसरी पाली के बाद से काम रोक दिया गया।’ यह पूछे जाने पर कि उत्पादन कार्य कब शुरू होगा, प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें पता नहीं है कि हम कब शुरू करेंगे। यह समग्र स्थिति और कलपुर्जों की आपूर्ति शुरू होने पर निर्भर होगा।’ मारुति के इन दोनों कारखानों में कुल मिलाकर रोजाना करीब 5,000 वाहनों का उत्पादन होता है। दोपहिया विनिर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हालांकि कहा है कि उसके मानेसर स्थिति कारखाने में सामान्य काम हो रहा है और अब तक आंदोलन का इस पर कोई असर नहीं हुआ है। इस कारखाने में सालाना 16 लाख स्कूटर तैयार करने की क्षमता है।

नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने आज (शनिवार) कहा कि आगामी बजट आम जनता पर केंद्रित होगा जिसमें कृषि, रोजगार सृजन तथा गरीबी उन्मूलन पर खास ध्यान दिया जायेगा। एनडीए सरकार का यह दूसरा पूर्ण बजट होगा जिसे 29 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। सिन्हा ने कहा, ‘हम वित्त मंत्रालय में बजट तैयार करने के लिये काफी मेहनत कर रहे है ताकि वास्तव में गरीबी उन्मूलन किया जा सके, हमारे किसान समृद्ध होंगे, युवाओं के लिये बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो और देश के सभी नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर हो।’ वित्त मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल पर अपने बजट पूर्व संदेश में मंत्री ने कहा कि बजट भविष्य पर नजर रखते हुये आगे बढ़ने वाला होगा। सिन्हा ने कहा कि बजट यह सुनिश्चित करेगा कि उतार-चढ़ाव वाले वैश्विक माहौल में भारत स्थिरता और वृद्धि वाला क्षेत्र बना रहे। वित्त मंत्री अरूण जेटली की बजट टीम में सिन्हा, वित्त सचिव रतन वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया, विनिवेश सचिव नीरज गुप्ता तथा वित्त सेवा सचिव अंजली छिब दुग्गल शामिल हैं।

नई दिल्ली: सरकार ने छह राज्यों पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और ओड़िशा के लिये 6,000 करोड़ रपये की आठ राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। इन परियोजनाओं की मंजूरी के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस महीने 34,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली 37 परियोजनाओं की अब तक मंजूरी दी जा चुकी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव संजय मित्रा ने कहा, ‘मंत्रालय ने 350 किलोमीटर लंबाई की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इस पर कुल 6,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।’ उन्होंने कहा कि इनमें से छह का क्रियान्वयन ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) तरीके से तथा दो को हाइब्रिड एन्यूटी तरीके से किया जाएगा। हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण तथा बनाओ चलाओ और सौंप दो का मिला-जुला रूख है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख