ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को महायुति सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनसीपी अजित गुट के कद्दावर नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली। छगन भुजबल को एनसीपी अजित गुट के कोटे से धनंजय मुंडे की जगह मंत्री बनाया गया है। इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे।

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद छगन भुजबल ने कहा, "विभाग को लेकर कोई मतभेद नहीं है, जो भी विभाग मिलेगा, उसकी जिम्मेदारी संभालेंगे। खास विभाग की कोई लालसा नहीं है। साल 1991 से लेकर मंत्री बनता आया हूं। लगभग सभी मंत्रालय संभाले हैं। मेरे पास गृह विभाग भी रहा है।"

मंत्री छगन भुजबल ने कहा, "ऑल इज वेल। मैं मुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल का आभारी हूं। जब अंत अच्छा होता है तो सब ठीक होता है।"

मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर जताई थी नाराजगी

दरअसल, दिसंबर 2024 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा की गई मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं मिलने पर छगन भुजबल ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई थी। अब उनकी वापसी धनंजय मुंडे के इस्तीफे के बाद हो रही है। मुंडे ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मार्च 2025 में खाद्य व आपूर्ति मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, उनके सहयोगी वाल्मीकि कराड का नाम बीड सरपंच देशमुख हत्या मामले में सामने आने के बाद इस्तीफा दिया था।

सरकार को उनके अनुभव से मिलेगा लाभ: एकनाथ शिंदे

एनसीपी नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "छगन भुजबल पहले भी मंत्री रह चुके हैं। वह विभिन्न विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। वह एक अनुभवी राजनेता हैं। मैं, उन्हें बधाई देता हूं। राज्य सरकार को उनके अनुभव से काफी लाभ मिलेगा।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख