ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: तेलंगाना की कार्यवाहक सरकार के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव (केसीआर) की संपत्ति पिछले चार साल में करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये बढ़ी है। साथ ही उन्होंने 16 एकड़ कृषि भूमि खरीदी है लेकिन उनके पास अपनी कोई कार नहीं है। गजवेल विधानसभा सीट से नामांकन भरते हुए राव ने आयोग को सौंपे गए हलफनामे में यह जानकारी दी है। दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को दिए गए हलफनामे के अनुसार, कार के चुनाव चिन्ह वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष के पास अपनी कोई कार नहीं है।

22.61 करोड़ की कुल संपत्ति

राव की कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 2018 में 22.61 करोड़ रुपये है जबकि 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति 15.95 करोड़ रुपये की बताई थी। इस दौरान राव की देनदारी 2014 के 7.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018 में 8.89 करोड़ रुपये हो गई है।

 54.24 एकड़ भूमि

राव ने 2014 के आम चुनावों के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास 37.70 एकड़ कृषि भूमि है जो 2018 में बढ़कर 54.24 एकड़ हो गई है।

64 आपराधिक मामले

राव का कहना है कि उनके खिलाफ पृथक तेलंगाना राज्य के आंदोलन से जुड़े 64 आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन सभी की सुनवाई अलग-अलग स्तर पर चल रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख