ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया
रक्षा अभियानों की लाइव कवरेज पर रोक, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

मुंबई: निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी पैन-इंडिया फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1" में सबसे बड़े युद्ध सीन की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। सीन की शूटिंग कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्रों में होगी। निर्माण से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, कर्नाटक के बीहड़ पहाड़ी क्षेत्र में 45 से 50 दिनों तक एक्शन से भरपूर सीन की शूटिंग की जाएगी। इस भव्य सीन की शूटिंग के लिए ऋषभ काफी समय से अभ्यास कर रहे हैं।

सूत्र ने बताया, “'कांतारा: चैप्टर 1' में अब तक फिल्माए गए सबसे महत्वाकांक्षी युद्ध सीन में से एक की शूटिंग सीमित सुविधाओं के साथ एक बीहड़ स्थान पर की जा रही है, जिससे चुनौतियों और प्रामाणिकता के साथ और भी भव्यता जुड़ चुकी है। शेट्टी समेत फिल्म की टीम ने इस सीन की गहनता को कैद करने के लिए एक महीने तक सुनसान इलाके में रहकर काम किया।“

सूत्र की माने तो, "होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा: चैप्टर 1' के लिए ऋषभ शेट्टी कर्नाटक के पहाड़ी क्षेत्र में 45-50 दिन तक रहेंगे, ताकि एक शानदार और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव सुनिश्चित हो सके।

प्रयागराज: अभिनेता अभिषेक बनर्जी प्रयागराज में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा का एहसास हुआ और वह यहां पर आकर बेहद खुश हैं। अभिनेता ने बताया कि शहर की आध्यात्मिकता का असर फिल्म के सेट पर भी देखने को मिला। अभिषेक प्रयागराज में शाहना गोस्वामी के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।

इस बारे में उन्होंने कहा, " मैं फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं, मैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकता। हालांकि, मैं अपने प्रदर्शन में पूरी तरह से डूबा हुआ हूं और प्रयागराज में होने की आध्यात्मिक ऊर्जा का गहराई से अनुभव कर रहा हूं।"

अभिषेक को प्रयागराज में उनकी सह-अभिनेत्री शहाना और टीम के साथ फिल्म की शूटिंग करते देखा गया। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में अभिनेता महाकुंभ की आध्यात्मिक ऊर्जा में पूरी तरह डूबे हुए दिखाई दिए। हालांकि फिल्म की कहानी और कलाकारों के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।

मुंबई: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म 'नादानियां' के निर्माताओं ने रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म 7 मार्च को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।‘नादानियां’ इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म है। वहीं, खुशी कपूर की यह ‘द आर्चीज’, ’लवयापा’ के बाद तीसरी फिल्म है। नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की और लिखा, “कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देखकर, 7 मार्च को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर नादानियां रिलीज हो रही है।”

‘नादानियां’ में इब्राहिम अली के किरदार का नाम अर्जुन मेहता है। वहीं, खुशी कपूर के किरदार का नाम ‘पिया जय सिंह’ हैं। ‘नादानियां’ जेन जेड के रोमांस, प्यार और उसमें आने वाले मुश्किलों को पर्दे पर उतारती है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ के दूसरे ट्रैक ‘गलतफहमी’ को रिलीज किया है। फिल्म का गाना प्यार के बीच आने वाली मुश्किलों को दिखाता है। इंस्टाग्राम हैंडल पर गाना शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझा नहीं पाए! ‘गलतफहमी’ गाना रिलीज हो चुका है।”

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन शाश्वत माहेश्वरी का गुरुवार को बयान दर्ज किया। साइबर सेल ने अब तक इस मामले से जुड़े तीन व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें रघु राम और देवेश दीक्षित के नाम भी शामिल हैं। शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया है।

मुश्किलों में फंसे रणवीर ने एक नहीं, दो बार माफी मांग ली हो, मगर मामले को लेकर फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। महाराष्ट्र साइबर सेल मामले को लेकर रणवीर इलाहाबादिया को पहले भी समन भेज चुका है। हालांकि, रणवीर अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे। जारी किए गए नए समन में साइबर सेल ने रणवीर को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अश्लील जोक्स विवाद में फंसे समय रैना की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख