ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): शंभू बॉर्डर पर 101 किसानों के एक जत्थे ने अपने विरोध स्थल से दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू किया, लेकिन उन्हें कुछ मीटर की दूरी पर बहुस्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया। हरियाणा पुलिस ने किसानों से आगे न बढ़ने को कहा और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला दिया।

101 किसानों का जत्था जो दिल्ली की तरफ पैदल कूच की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस के रोके जाने के बाद वापस चला गया है। अब मीटिंग करके कल के बारे में रणनीति बताई जाएगी। हालांकि दूसरे किसान अब भी पुलिस के नजदीक हैं।

पुलिस के रोकने पर  सरवन सिंह बोले- 'हम दुश्मन देश से नहीं हैं'  

शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमने पुलिस से शांतिपूर्वक अपील की है कि हमें आगे जाने दिया जाए। मैंने अंबाला एसपी से अपील की है कि या तो वे हमसे बात करें या हमें शांतिपूर्वक आगे जाने दें। हम दूसरे देश के लोग नहीं हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए कि हम दुश्मन देश से हैं।" 

किसानों की ओर से आज के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च स्थगित किए जाने पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "दोनों मंचों ने आज के 'जत्थे' को वापस बुला लिया है। कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें (आंसू) गैस का सामना करना पड़ा है। बहुत नुकसान हुआ है।" पंढेर ने कहा, "वे (पुलिस) हमें (दिल्ली) जाने नहीं देंगे। किसान नेता घायल हो गए हैं, हम आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे।"

दिल्ली मार्च के बीच शिवराज चौहान ने किसानों के दिया एमएसपी का आश्वासन

शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में कहा, "मैं आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसानों की सारी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी। यह मोदी सरकार है और मोदी की गारंटी को पूरा करने की गारंटी है।"

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख