ताज़ा खबरें

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई के आदेश देने से इंकार कर दिया है। हाइकोर्ट ने एबीवीपी की सीबीआई जांच कराने से जुड़ी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। एबीवीपी ने सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी ने राज्य सरकार को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी एसओजी को 4 सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने के निर्देश दिए है। हाईकोर्ट के फैसले से रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए लगातार आंदोलनरत भाजपा को तगड़ा झटका लगा है।

भाजपा को लगा तगड़ा झटका

हाईकोर्ट के एसआईटी गठित करने के आदेश पर राज्य सरकार को एसआईटी गठित करनी होगी। एसआईटी हाईकोर्ट के सुपरवीजन में रीट पेपर लीक मामले करेगी। राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते प्रदेश में 1 अप्रेल 2004 के बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने कर्मचारियों की वेतन कटौती का 2017 का फैसला वापस लेने का एलान भी किया। सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से 1000 करोड़ का राजकोष पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। सीएम ने वंचित कर्मचारियों को 7 वें वेतनामान देने की घोषणा भी की है।

सीएम गहलोत ने राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्मिकों के मानदेय में 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है। सीएम गहलोत के इस निर्णय से मानदेय पर आधारित कार्मिकों को बड़ी राहत मिली है। भर्तियों में अनियमितता को लेकर चौतरफा घिरी गहलोत सरकार ने बुधवार को बजट पेश करने के दौरान बेरोजगार युवाओं के लिए कई अहम एलान किए। सीएम अशोक गहलोत बजट भाषण के दौरान कहा कि हमने 1 लाख से अधिक नियुक्तियां दे दी हैं। 1.25 लाख पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। इसके अलावा 1 लाख और पदों पर नई भर्ती निकलेंगी।

कोटा: राजस्थान के कोटा में हुए भयानक सड़क हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। घटना उस वक्त हुई जब बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी और नयापुरा पुलिया से चंबल नदी में गिर गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका।

पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि एक बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन की तरफ जा रही थी। कार के अंदर 9 लोग सवार थे। साथ में बारातियों से भरी एक बस भी चल रही थी। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बस आगे निकल चुकी थी और कार पीछे से रास्ता भटक गई। इस दौरान कार नयापुरा चंबल नदी की छोटी पुलिया से होकर गुजर रही थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और कार पुलिया से नीचे नदी में गिर गई।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार के अंदर अविनाश नाम का दूल्हा भी बैठा था। यह कार उज्जैन जा रही थी। जिसमें कुछ लोग चौथ का बरवाड़ा और कुछ लोग जयपुर के शामिल थे। हालांकि पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूपीए सरकार बदलने के पीछे देश के पूर्व नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) विनोद राय को जिम्मेदार ठहराया है। गहलोत ने कहा कि टूजी और कोलगेट को लेकर राय के बयान के कारण देश में यूपीए सरकार के खिलाफ माहौल बना था। इसके बाद सरकार चली गई। राय ने उस दौरान कहा था कि एक लाख 76 हजार करोड़ का घोटाला हो गया। टूजी और कोलगेट मामले में पता नहीं क्या-क्या हो गया। अब कुछ समय पहले राय ने कांग्रेस नेता संजय निरुपम से लिखित में माफी मांगी है। इतने जिम्मेदार पद पर व्यक्ति ऐसे बयान दे तो क्या कहा जा सकता है।

गहलोत ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राय के बोलने से देश के अंदर यूपीए सरकार के खिलाफ हवा बन गई थी। चाहे झूठे आरोप लगाए हों, लेकिन देश ने मान लिया था कि राय सही कह रहे हैं कि यूपीए सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है। इस मौके पर अशोक गहलोत ने कहा कि विनोद राय चार्टर्ड अकाउंटेंट तो नहीं थे, अफसर रहे थे, कैग बने थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख