जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार शाम को पटाखों की थोक की दुकानों में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कठौंडा इलाके में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि उन्हें शुरू में चार दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी और यह लगभग काबू की जा चुकी है।
आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सक्सेना ने बताया कि चूंकि यह थोक बाजार था, इसलिए दुकानों को अलग-अलग रखा गया था और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की गई थीं। घटनास्थल पर पहुंचे राज्य के मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आग में केवल पांच दुकानें ही जलीं और अन्य दुकानें सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने पहुंची थीं। शहर के कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए रहे।
कलेक्टर ने बताया गया आग पर काबू प्राप्त कर लिया गया है। अग्नि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग में कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन अभी तक पीड़ित व्यापारियों द्वारा नहीं किया गया है।
डीएसपी बीएस गठोरिया के अनुसार कठौंदा में थोक पटाखा बाजार की 50 से अधिक दुकान हैं। रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे के लगभग एक के बाद एक आधा दर्जन दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। थोक दुकान होने के कारण बड़ी मात्रा में बमों का स्टाक रखा हुआ था। आग के संपर्क में आने के कारण बमों में धमाके होने लगे। सूचना मिलने पर तत्काल दमकल विभाग ने राहत व बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया था। दमकल कर्मियों ने लगभग तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू प्राप्त किया। आग किस कारण से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच जारी है।
लाखों का नुकसान, व्यापारी बदहवास
पटाखा बाजार में 50 से अधिक दुकानें हैं, जिनमें लाखों का माल रखा हुआ था। आग की वजह से व्यापारी और उनके परिजन गहरे सदमे में हैं। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, इस अग्निकांड में भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।