ताज़ा खबरें
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

भोपाल (जनादेश ब्यूरो): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जेके सीमेंट के कारखाने में गुरुवार सुबह एक स्लैब ढह जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भोपाल से 350 किलोमीटर दूर अमानगंज कस्बे के पास स्थित कारखाने की निर्माणाधीन इकाई में सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की।

बिहार के पूर्णिया जिले के है तीन मृतक मजदूर, 15 व्यक्ति हुए घायल

उप महानिरीक्षक (डीआईजी)  ललित शाक्यवार ने बताया, ‘‘बिहार के पूर्णिया जिले के तीन और पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के एक मजदूर समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 15 व्यक्ति घायल हो गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि बचाव अभियान समाप्त हो गया है और इस दौरान एक ड्रोन का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह पता लगाया गया कि कोई व्यक्ति अभी भी मलबे में दबा है या नहीं।

शाक्यवार ने बताया कि इस घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख