ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

बैतूल: 15 साल सत्ता से बाहर रहने के बाद भी कांग्रेस में हंगामा संस्कृति कायम है। कमलनाथ भी कार्यकर्ताओं को अनुशासित करने में सफल होते नजर नहीं आ रहे हैं। बैतूल में कमलनाथ के सामने कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। नेता एक दूसरे को धकियाते नजर आए। मंच से शांति की अपील की जाती रही लेकिन शांति नजर नहीं आई। हालात यह थे कि कमलनाथ के भाषण के समय भी हंगामा चलता रहा. ये सबकुछ तब हुआ जब अतिथि के रूप में पांडुचेरी के मुख्यमंत्री बी नारायण स्वामी मौजूद थे।

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर पूरे समय भगदड़ मची रही। क्षमता से अधिक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए जिससे मंच टूटने का खतरा बना था। वहीं कार्यकर्ताओं को संभालने की बात को लेकर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष समीर खान और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण गोठी आपस में उलझ पड़े। यहां तक कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक विवाद होते रहा। इसके बाद पूर्व विधायक सुखदेव पांसे ने माइक संभाला।

दतिया: एसएएफ की 29वीं बटालियन की एफ कपंनी में पदस्थ आरक्षक किशन सिंह (50) पुत्र राम अवतार सिंह कुशवाह निवासी हजारी सिंह का पुरा थाना ऊमरी जिला भिंड ने शनिवार सुबह मैग्जीन गार्डरूम में ड्यूटी के दौरान 303 बोर रायफल से खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर परेशान था वह अधिक शराब पीने का भी आदी था। किशन सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेना चाहता था। इसके लिए उसने कमांडेंट ऑफिस में 3-4 दिन पहले कमांडेंट सविता सुहाने के नाम आवेदन दिया था।

मंगलवार को कमांडेंट को किशन सिंह का पक्ष सुनना था कि वह स्वैच्छिक सेवानिवृति क्यों लेना चाह रहा है। पर इससे पहले शनिवार को ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। कमांडेंट सुहाने ने बताया कि मैंग्जीन गार्डरूम में 1-3 का गार्ड तैनात रहता है। सुबह ही गार्डरूम में डयूटी चेंज हुई थी। सुबह 5.45 बजे जब मैं गार्डरूम के पास से गुजरी तो किशन सिंह ड्यूटी पर था उसने मुझे सलामी दी। मैंने सलामी का जवाब दिया, उस समय प्रधान आरक्षक कालीचरण भी ड्यूटी पर थे स्थिति सामान्य थी।

नई दिल्ली: पेड न्यूज मामले में नरोत्तम मिश्र को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही नरोत्तम मिश्र को बड़ी राहत मिली है। गौरतलब है पेड न्यूज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बैंच का फैसला उनके खिलाफ गया था। इससे पहले चुनाव आयोग ने भी उनके खिलाफ फैसला दिया था।

इससे पहले कांग्रेस नेता और वकील विवेक तन्खा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि जांच कमेटी ने मिश्रा के समर्थन में प्रकाशित 48 आर्टिकल में से 42 पेड न्यूज पाए थे। जांच समिति ने पेड न्यूज को लेकर मंत्री को जांच रिपोर्ट समेत कारण बताओ नोटिस भेजा था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। वहीं मंत्री के वकील ने दावा किया था कि प्रकाशित खबरें पेड न्यूज नहीं थीं और समाचार पत्रों ने माना था कि उन्होंने मर्जी से ये खबरें प्रकाशित की थी।

गुना: मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि राज्य की जनता अब यहां भाजपा की सरकार को बदलने के मूड में है और इसके लिये नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है। अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के तीन दिवसीय दौरे पर आये सिंधिया ने यहां मीडिया से कहा, प्रदेश के दौरे के बाद मैंने महसूस किया है कि प्रदेश की जनता, भाजपा सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है और इसे बदलने के मूड में है।

इसके लिये जनता अब नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीति, नियम और कानून सब समाप्त हो चुके हैं। गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर द्वारा सिंधिया को कांग्रेस पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत करने के सुझाव पर पूछे गये सवाल पर सिंधिया ने कहा, मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता था, हूं और रहूंगा। मैं कभी पद के पीछे नहीं दौड़ता। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसे पूरी करने का प्रयत्न करता हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख