ताज़ा खबरें
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बठिंडा (पंजाब): बठिंडा में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे किसानों ने कार्यक्रम का विरोध किया और कुर्सियां आदि तोड़ दी। किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को पंजाब के बठिंडा में अमरीक सिंह रोड पर एक समागम का अयोजन किया जाना था। इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। रोड पर बड़े बड़े बैरिकेड भी लगा रखे थे और भारी पुलिस फोर्स तैनात थी। 

जैसे ही समागम के बारे में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां और अन्य किसान यूनियनों को पता चला तो करीब 100 किसानों ने पहले भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और फिर पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेड तोड़कर समागम स्थल में दाखिल हो गए। इसके बाद किसानों ने कुर्सियां तोड़ दी। मामला बढ़ता देख और पुलिस बल बुलाया गया। आरोप है कि किसानों का विरोध कर रहे भाजपा नेताओं के साथ पुलिस बल ने धक्का मुक्की की।

गुरदासपुर (पंजाब): पंजाब पुलिस को पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए भेजे गए 11 ग्रेनेड बरामद करने में सफलता मिली है। पंजाब के गुरदासपुर में भारत पाकिस्तान सरहद पर स्थित कस्बा दोरांगला के गांव सलाच से यह ग्रेनेड बरामद किए गए। ग्रेनेड सरहद से करीब पौना किलोमीटर की दूरी पर गिराए गए और उन्हें काफी अच्छे से पैक किया गया था। पुलिस की ओर से दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन जांच में उनका कोई लिंक सामने नहीं आया है। थाना दोरांगला में 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

19 दिसंबर को करीब साढ़े ग्यारह बजे बीएसएफ की 58 बटालियन ने बीओपी चक्करी के पास पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन की आवाज सुनी थी। बीएसएफ के जवानों की ओर से 18 राउंड फायर भी किए गए थे। इसके बाद बीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमों की ओर से बार्डर के पास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया गया था। इसी सर्च के दौरान गुरदासपुर से यह ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

चंडीगढ़: आयकर विभाग ने रविवार को पंजाब के 10 से ज्यादा आढ़तियों के ठिकानों पर दबिश दी है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी आलोचना की और कहा कि यह आंदोलनकारी किसानों की हिमायत कर रहे आढ़तियों को डराने-धमकाने की केंद्र की चाल है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे घृणित तरीके से केंद्र के खिलाफ लोगों के गुस्से में और बढ़ोतरी होगी।

कैप्टन ने कहा कि यह स्पष्ट है कि केंद्र की तरफ से पंजाब के कुछ आढ़तियों के खिलाफ आयकर छापे सुनियोजित तरीके से किए जा रहे हैं, ताकि आढ़तियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और आजादी से रोकने के लिए दबाव बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसी दमनकारी नीतियां सत्ताधारी भाजपा को उलटी पड़ेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट है कि काले कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से संघर्ष कर रहे किसानों को मनाने, गुमराह करने और बांटने में असफल रहने के बाद केंद्र सरकार ने अब संघर्ष को कमजोर करने के लिए आढ़तियों को निशाना बनाना शुरू किया है, जो पहले ही दिन से पूरी सक्रियता से किसानों के आंदोलन की हिमायत कर रहे हैं।

चंडीगढ़: नए कृषि कानूनों को लेकर हाल ही में एनडीए सरकार का साथ छोड़ने वाले शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। बादल ने भाजपा को 'असली टुकड़े-टुकड़े गैंग' बताते हुए आरोप लगाया कि पंजाब में पार्टी हिंदुओं को सिखों के खिलाफ उकसा रही है।

सुखबीर सिंह बादल ने अपने  पुराने साथी भाजपा से कृषि कानूनों पर अपने 'अभिमानी रवैये' को छोड़ कर किसानों की बातों को मानने के लिए कहा। बादल ने कहा कि जो केंद्र सरकार के पक्ष में बोलता है, उसे वह 'देश भक्त' बोलती है और जो सरकार के खिलाफ बोलता है, उसे 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' बुलाया जाता है। 

अकाली दल के प्रमुख बादल ने ट्वीट किया, ''भाजपा देश की असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' है। इसने देश की एकता को टुकड़ों में तोड़ दिया। बेशर्मी से मुस्लिमों के खिलाफ हिंदुओं को उकसाया और अब पंजाब में सिखों के खिलाफ हिंदुओं को खड़ा कर रही है। वह देशभक्त पंजाब को सांप्रदायिक आग की ओर ढकेल रही है।''

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख