ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: तेलंगाना हाईकोर्ट से बीजेपी को झटका लगा है। अदालत ने केसीआर की पार्टी द्वारा लगाए गए बीजेपी पर आरोपों की जांच का आदेश राज्य पुलिस को दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस की तरफ से कहा गया था कि उनके चार विधायकों से पार्टी बदलने के लिए बीजेपी की तरफ संपर्क किया गया था। पार्टी विधायकों को पैसे की लालच भी दी गयी थी। पूरे मामले पर प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी "तटस्थ" एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। जिसके बाद अदालत ने भाजपा की याचिका पर सुनवाई लंबित रहने तक राज्य पुलिस को जांच करने का आदेश दे दिया।

साथ ही अदालत ने तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार को भाजपा की चिंताओं का जवाब देने के लिए भी नोटिस जारी किया है। अदालत ने सरकार को 18 नवंबर तक का समय दिया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, केसीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कुछ वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी की तरफ से उनके विधायकों को लालच दी जा रही है।

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने अपनी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार मुनुगोड़े में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक के बाद एक कई ऐसे वीडियो पेश किए, जिनके माध्यम से उन्होंने ये दावा किया कि बीजेपी ने कुछ दिन पहले उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की। केसीआर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम 'रिश्वत देने और विधायकों को खरीदने' की राजनीति को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे कि बुनकर परिवार का एक भी वीडियो बीजेपी को ना जाए।

केसीआर ने आगे कहा कि "पीएम मोदी इससे ज्यादा और क्या चाहते हैं? देश में पीएम से बड़ा और कोई बड़ा पद नहीं है, है कि नहीं? आप इस पर एक बार नहीं बल्कि दो पार रह चुके हैं। फिर भी ऐसा क्यों है। फिर ये दुष्टता और अराजकता क्यों? इससे पहले भी मुख्यमंत्री केसीआर ने अपने विधायकों को खरीदने की कोशिश करने को लेकर बड़ा बयान दिया था।

हैदराबाद: अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट बुधवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुईं और राहुल गांधी के साथ पैदल चलीं। यात्रा के दौरान भट्ट को गांधी के साथ चर्चा करते हुए भी देखा गया। पूजा भट्ट और राहुल गांधी की फोटो कांग्रेस की ओर से ट्वीट की गई और लिखा, हर रोज नया इतिहास रचा जा रहा है...हर रोज देश में मोहब्बत चाहने वालों की तादाद बढ़ रही है।

पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर विभिन्न मुद्दों पर मुखर रही हैं। उन्होंने 1989 की फिल्म "डैडी" के साथ एक अभिनेता के रूप में अपनी शुरुआत की थी। अनुभवी फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी ने प्रोडक्शन में आने से पहले "दिल है की मानता नहीं", "सड़क", "फिर तेरी कहानी याद आई", "सर" और "ज़ख्म" जैसी फिल्मों में काफी अच्छी भूमिका निभाई थी। उन्होंने "तमन्ना", "सुर", "पाप" और "हॉलिडे" फिल्म का निर्देशन भी किया है।

भारत जोड़ो यात्रा का आज 56वां दिन है। यह हैदराबाद सिटी की बालानगर मेन रोड पर एमजीबी बजाज शोरूम से बुधवार सुबह शुरू हुई।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र के साथ-साथ तेलंगाना सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि खरगे जी ने कहा कि संसद में जब भी बीजेपी कोई भी बिल लाती है, तो टीआरएस बीजेपी का एकदम समर्थन करती है. और अगर विपक्ष कोई मुद्दा उठा रहा है, ध्यान बांटने के लिए टीआरएस के लोग कोई और मुद्दा उठाने लग जाती है। बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं। गलतफहमी में मत आइये, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर डायरेक्ट लाइन है नरेंद्र मोदी जी के साथ। यहां ये फोन उठाते हैं उधर मोदी जी फोन उठाते हैं। एक सेकेंड नहीं लगता। फिर मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को ऑर्डर देते हैं। आज ये करना है कल ये करना है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं अब महीनों से चल रहा हूं। तेलंगाना में मुझे सात दिन हो गए, किसानों से मिल रहा हूं। मजदूरों से बात की है मैंने, युवाओं से बात की। हर दिन सात से आठ घंटे चलते हैं। पूरा दिन हम तेलंगाना के लोगों की आवाज सुनते हैं। हम कुछ कहते नहीं, भाषण नहीं देते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख