ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया था और मैंने जो कहा है उसपर शर्मिंदा नहीं हूं। खुशबू सुंदर ने कहा कि "मैंने चौंकाने वाला बयान नहीं दिया है। मुझे लगता है कि मैं एक ईमानदारी के साथ बाहर आई हूं। मैंने जो कहा है, उसके लिए मुझे शर्म नहीं है क्योंकि यह मेरे साथ हुआ है और मुझे लगता है कि अपराधी को उसके लिए शर्मिंदा होना चाहिए।"

मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि अपने खुलासे से वह चाहती हैं कि महिलाएं इस बारे में बात करें कि उनके साथ क्या हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि मुझे यह संदेश देने की जरूरत है कि आपको मजबूत होना है और खुद पर नियंत्रण रखना है। आपको कुछ भी नीचे न आने दें। मुझे लगता है कि महिलाओं को इसके बारे में बोलने की जरूरत है और उन्हें बताना चाहिए कि मेरे साथ ऐसा हुआ है और मैं अपनी यात्रा जारी रखूंगी, चाहे कुछ भी हो जाए।"

हैदराबाद: हैदराबाद में एक 16 साल के छात्र की आत्‍महत्‍या का मामला सामने आया है। ये छात्र आवासिक विद्यालय में पढ़ाई करता था। स्‍कूल के क्‍लासरूम में ही इस छात्र में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। छात्र के सहपाठी जब क्‍लासरूम में पहुंचे, तो उन्‍होंने लड़के को लटका हुआ देखा। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि छात्र स्‍कूल के पास ही एक शहर का रहने वाला है। इसने कपड़े सुखाने वाली नायलॉन की रस्‍की से फांसी लगाई। हालांकि, कोई सुसाइड नोट अभी तक बरामद नहीं हुआ है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। स्‍कूल खत्‍म होने के बाद से वह गायब था, आखिरकार रात 10 बजे उसका पता चला। पुलिस ने मीडिया को बताया कि सहपाठी ही लिफ्ट लेकर छात्र ही को नजदीकी अस्‍तपाल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि आखिर हॉस्‍टल के वार्डन ने किसी वाहन का इंतेजाम क्‍यों नहीं किया? हॉस्‍टल के वार्डन के अलावा कोई अन्‍य शख्‍स छात्र के साथ क्‍यों नहीं गया।

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सनसनीखे घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि 22 वर्षीय एक युवक ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका को एसएमएस और कॉल करने के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने मृतक का सिर कलम कर दिया, उसके दिल और निजी अंगों को उसने शरीर से बाहर निकाल दिया। शख्स ने मृतक की उंगलियां काट दी और बाद में खुद को आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस स्टेशन चला गया। पुलिस ने आरोपी के बयान पर मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम हरिहर कृष्णा और वहीं मृतक का नाम नवीन है।

पुलिस के अनुसार, नवीन और हरिहर कृष्णा ने दिलसुखनगर के एक ही कॉलेज में एक साथ इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी। घटना के केंद्र में रही युवती भी उसी कॉलेज की छात्रा थी। दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो गया, नवीन ने पहले उसके लिए अपने प्यार का इजहार किया, लड़की ने उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।

महबूबाबाद: वाईएसआरटीपी प्रमुख वायएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की है। शर्मिला ने रविवार को कहा कि तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान है। महबूबाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए शर्मिला ने कहा, "वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) तानाशाह हैं, वह निर्दयी/अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है। तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसके तालिबान हैं।" गौरतलब है कि महबूबाबाद के विधायक और बीआरएस नेता शंकर नाइक के खिलाफ कथित तौर पर अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने रविवार को वाईएस शर्मिला को हिरासत में लिया गया है।

महबूबाबाद में कानून और व्यवस्था की किसी भी समस्या से बचने के लिए पुलिस उन्‍हें हैदराबाद लेकर गई है। शर्मिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और एससी/एसटी पीओए अधिनियम की धारा 3 (1) आर के तहत मामला दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख