ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज ताबड़तोड़ हमला बोला है। तेलंगाना में आज प्रचार का आखिरी दिन है। ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने कहा, "राहुल गांधी की वजह से कांग्रेस हार रही है। वो जनेऊधारी हिंदू हैं। राहुल कहते हैं- मेरा हाथ चूम लो, मेरे साथ आ जाओ। कांग्रेस से कोई मुस्लिम सांसद नहीं जीतता। राहुल बताएं कि ट्रिपल तलाक के मसले पर कांग्रेस ने भाजपा का समर्थन क्यों किया।"

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, राहुल के उस आरोप से खासे खफा नजर आए जिसमें उन्होंने टीएसआर को भाजपा की बी टीम और ओवैसी की पार्टी को भाजपा की सी टीम बताया था। इस पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, "मोदी राष्ट्रवाद का तो राहुल सेक्यूलरिज्म का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। कांग्रेस का सेक्यूलरिज्म धोखा है। हम इन दोनों से कह रहे हैं, जो बरसों से आप लाला की दुकान चला रहे हैं, इसे बंद कर दीजिए। हमें आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।"

हैदराबाद: भाजपा की ‘बी टीम’ और कांग्रेस के ‘एजेंट’ होने के आरोपों के बीच टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि वह तेलंगाना के लोगों के ‘एजेंट’ हैं न कि किसी ओर के। राव ने कहा, ‘‘ वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कहते हैं कि केसीआर सोनिया गांधी के एजेंट हैं। राहुल गांधी आए और कहा कि केसीआर (राव को केसीआर कहते हैं) नरेंद्र मोदी की ‘बी’ टीम है। मैं किसका एजेंट हूं? एजेंटों की कहानी क्या है।’’ सूर्यपेट जिले के कोडाद शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे सिर्फ एक चीज़ कहनी है... केसीआर तेलंगाना के लोगों का एजेंट है न कि किसी ओर का।’’

कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि मोदी, राव और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ‘एक’ हैं। गांधी ने तेलंगाना के लोगों से उनके ‘झांसे’ में नहीं आने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी दावा किया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भाजपा की ‘बी’ टीम है और राव, मोदी की ‘तेलंगाना रबड़ स्टैंप’ के तौर पर काम कर रहे हैं।

गदवाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बीच एक ‘‘समझौता’’ हुआ है जिससे सुनिश्चित हो सके कि केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर भाजपा एवं तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का शासन जारी रहे। उन्होंने यहां एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘टीआरएस का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने रहें, भाजपा देश पर राज करती रहे और केसीआर तेलंगाना में शासन करते रहें।’’ राहुल ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केसीआर ने कई मौकों पर मोदी सरकार का समर्थन किया है और उन्होंने ‘‘दबाव में आकर’’ नोटबंदी और जीएसटी की तारीफ भी की थी।

गौरतलब है कि टीआरएस ने राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनावों में एनडीए के उम्मीदवारों का समर्थन किया था। राहुल ने कहा, ‘‘आप याद रखें कि टीआरएस और नरेंद्र मोदी के बीच साझेदारी है और दोनों मिलकर काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम तेलंगाना में टीआरएस और (2019 के लोकसभा चुनाव में) दिल्ली में मोदी की भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे।’’

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव की रैली में योगी आदित्यनाथ के बयान पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा पलटवार किया है। योगी आदित्यनाथ ने तंदूर की चुनावी रैली में कहा था कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनती है तो ओवैसी को तेलंगाना छोड़कर उसी तरह भागना पड़ेगा, जैसे हैदराबाद के निजाम भागे थे। इस पर ओवैसी ने चुनावी रैली में ही जवाब देते हुए जमकर भड़ास निकाली। ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ से सवाल करते हुए पूछा कि ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या भाजपा के खिलाफ बोलने, मोदी के खिलाफ बोलने, उसकी नीतियों की आलोचना करने, आरएसएस के खिलाफ बोलने और योगी पर बोलने से मुल्क से भगा दिया जाएगा।

ओवैसी ने कहा कि इनके यूपी सीएम हैदराबाद में टपक गए। बेचारे यूपी सीएम कह रहे कि अगर तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे। जिस तरह निजाम को भगाए थे। मैं इनको पूछ रहा हूं कि ये भगाने की बात तुम कब से कर रहे हो। ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आप तारीख तो जानते नहीं, हिस्ट्री में जीरो हैं आप। अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वालों से पूछो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख