ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: रिसर्च एडं एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख विक्रम सूद ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ आतंकवादी हमला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि समूह का काम है। सूद ने घटना के लिए सुरक्षा में खामियों को भी जिम्मेदार ठहराया। सूद ने ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विदेशी खुफिया (गतिविधियां)’ पर एक संगोष्ठी के संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘पुलवामा की पूरी घटना को किसी एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया....इसके पीछे पूरी टीम लगी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार की घटना सुरक्षा में कहीं किसी प्रकार की खामी के बिना नहीं होती....उन्हें (सीआरपीएफ) वाहनों की आवाजाही के बारे में जनकारी थी। इसे अंजाम देने के पीछे लोगों का समूह रहा होगा।’’ भारत को इस पर क्या जवाब देना चाहिए,यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘यह कोई बॉक्सिंग मैंच नहीं है...मुक्के के बदले मुक्का नहीं चलेगा।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि समय और स्थान का चुनाव सुरक्षा बल करेंगे।

हैदराबाद: सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के विधान परिषद के तीन सदस्यों को तत्काल प्रभाव से दल बदल विरोधी कानून के तहत सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया गया है। परिषद के सभापति के. स्वामी गौड़ ने बुधवार को के. यादव रेड्डी, आर. भूपति रेड्डी और सबारत रामुलू नायक को परिषद की सदस्यता के अयोग्य ठहरा दिया।

टीआरएस ने कुछ समय पहले तीनों विधायकों के खिलाफ विधान परिषद के सभापति को कार्रवाई के लिये अर्जी दी थी। तीनों विधायकों को टीआरएस ने टिकट दिया था लेकिन सात दिसंबर को मतदान से एक दिन पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। टीआरएस ने यह आरोप भी लगाया था कि तीनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में भी लिप्त हैं। इनके साथ ही टीआरएस के विधान परिषद सदस्य कोंडा मुरली ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी।

हैदराबाद: कांग्रेस ने तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और प्रदेश के पार्टी मामलों के प्रभारी आर सी खूंटिया के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्व सत्यनारायण को रविवार को निलंबित कर दिया। तेलंगाना कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष एम कोडंडा रेड्डी ने कहा,‘‘उन्होंने पार्टी की मल्काजगिरि संसदीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक में उत्तम कुमार और खूंटिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने एक महासचिव पर पानी की बोतल भी फेंकी। बैठक में सत्यनारायण ने कुछ नेताओं के खिलाफ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। हमने किसी निलंबन अवधि का जिक्र भी नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा कि निलंबन से पहले नोटिस जारी करने की कोई जरुरत नहीं थी क्योंकि पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गांधीभवन में यह घटना कई लोगों के सामने हुई। लेकिन सत्यनारायण ने कहा कि अनुसूचित जाति से होने के कारण कुछ नेताओं ने उन्हें निशाना बनाया है।

हैदराबाद: तेलंगाना भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने एआईएमआईएम विधायक और विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष मुमताज अहमद खान की मौजूदगी में शपथ लेने से इनकार कर दिया है। राजा सिंह ने कहा कि एआईएमआईएम 'हिंदुओं के खिलाफ बोलती' है। उन्होंने कहा, 'मैं वैसे प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ नहीं लेना चाहता हूं जिसकी पार्टी हिंदूओं को खत्म करना चाहती है। वे कभी वंदे मातरम् नहीं गाते हैं और न ही कभी भारत माता की जय कहते हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा चुनावों के बाद 17 जनवरी को नये विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी। गोशामहल से विधायक चुने गये टी राजा सिंह ने अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मांग की कि वह खान को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें। मुमताज अहमद खान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख