ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबादः आगामी विधानसभा चुनाव और 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना में पार्टी की साख मजबूत करने में लगे हैं। अमित शाह आज भाजयुमो की ओर से सिकंदराबाद में आयोजित विजय लक्ष्य 2019 युवा महा अधिवेशन में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चार पीढ़ी तक देश पर शासन किया और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम साढ़े चार सालों का हिसाब नहीं देना चाहते, क्योंकि आपको हिसाब मांगने का अधिकार नहीं है।

शाह ने अधिवेशन में उमड़ी जनता की भीड़ को देखकर कहा कि आज की ये सभा देख मैं कह सकता हूं कि 2019 के मई महीने में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले है। उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार ने हैदराबाद लिबरेशन डे मनाना बंद कर दिया क्योंकि वो ओवैसी से डरते हैं। आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि इस योजना से देश के 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा।

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा हुए लेकिन हमें इसे बदलना होगा। उन्होंने कहा, 'हम गरीब आबादी वाले एक समृद्ध राष्ट्र हैं। जिन्होंने शासन किया, उन्होंने अपने परिवारों को फायदा पहुंचाया। पीएम के पेट से पीएम पैदा हुए, सीएम के पेट से सीएम पैदा हुए। वहीं, विधायक के पेट से विधायक और एमपी के पेट से एमपी पैदा हुए। लेकिन हमें इसे बदलना है।'

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। यह ऐसी पार्टी नहीं है जो जाति, धर्म और भाषा के आधार पर राजनीति करे। वाजपेयी जी हमारे सबसे बड़े नेता थे लेकिन कभी भी उनके नाम या फिर आडवाणी के नाम से नहीं पहचानी गई। वहीं, राजनाथ और मैं पार्टी के अध्यक्ष रहे लेकिन पार्टी हमारे नामों से नहीं पहचानी जाती है। केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा कहा कि तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की पानी की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से नदियों को जोड़ने के लिये प्रतिबद्ध है।

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहे विपक्ष के महागठबंधन पर जमकर तंज कसा। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जैसे हालात पैदा हुए सारी राजनीतिक पार्टियां भाजपा के प्रभाव से डरी हुई हैं। सारे देश की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं उन्होंने कहा कि जितना बड़ा गठबंधन करना चाहते हो कर लो। राजनाथ सिंह ने कहा कि महागठबंधन के पास देश हित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी रोको, मोदी रोको, मोदी रोको और इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है।

उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों को याद दिलाना चाहता हूं जो भी कांग्रेस के साथ गया है उसका सफाया होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पाएगी। उन्होंने कहा कि अंत में कहीं सारी विपक्षी पार्टियां जो कांग्रेस के साथ गई थी बाद में कहीं ऐसे हालात ना हो जाए कि सारी विपक्षी पार्टियां आपस में गठबंधन कर लें और फिर बाद में जब कांग्रेस से वो धोखा खा जाए तो मीटू कैंपेन चलाने के लिए मजबूर हो जाएं।

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुसलमीन (एआईएमआईएम) इस बार आमने-सामने होंगी। कांग्रेस ने हैदराबाद में एआईएमआईएम को घेरने की तैयारी कर ली है। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को उनके ही गढ़ में घेरते हुए उनकी विचारधारा को नफरत वाला बताया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ओवैसी भाजपा की 'नफरत की विचारधारा' को साझा करते हैं।

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख भाजपा के साथ नफरत और बांटने वाली विचारधारा के साझीदार हैं और दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी हैं। यही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री और उनके अनुयायी नफरत फैलाने और देश को बांटने में जुटे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख