ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कामरेड्डी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो किसानों के दो लाख रुपये तक के कृषि कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवकों को 3000 रुपये का भत्ता देंगे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को निशाना बनाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में बीते चार सालों के दौरान 4,500 किसानों ने खुदकुशी की। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश दो लाख करोड़ के कर्ज में घिरा है।

तेलंगाना में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केसीआर ने किसानों और उनकी समस्याओं की अनदेखी की लेकिन जनता के 300 करोड़ रुपये प्रदेश की राजधानी में राजसी बंगले के निर्माण पर किया। वह मुख्यमंत्री आवास प्रगति भवन के संदर्भ में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा और केसीआर में दोस्ती है और राव भाजपा के किसी भी फैसले का समर्थन करते हैं। केसीआर ने प्रदेश को कर्ज में धकेल दिया।

नई दिल्ली: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से गठबंधन के लिए 21 अक्टूबर तक की समयसीमा देने के बाद कांग्रेस के राज्य प्रभारी रामचंद्र खूंटिया ने शुक्रवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में सीटों के तालमेल पर सहमति बन जाने की संभावना है। खूंटिया ने यह भी कहा कि सीटों के तालमेल के साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी सहमति बनेगी। उन्होंने कहा, ''भाकपा, तेदेपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ बातचीत चल रही है। अगले कुछ दिनों में सीटों के तालमेल और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनने की उम्मीद है।

कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी ने कहा, ''ये सभी पार्टियां तेलंगाना को के चंद्रशेखर राव की सरकार से मुक्ति दिलाना चाहती हैं। सभी का लक्ष्य एक है। कौन कितनी सीटों लड़ेगी, इसे हम बातचीत से तय कर लेंगे। भाकपा ने गत बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों के बंटवारे के लिए कांग्रेस को 21 अक्टूबर तक का समय दिया था और साथ ही तालमेल नहीं होने पर अकेले दम चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं।

हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों के महागठबंधन में सपा और बसपा भी शामिल होंगे। मोइली ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस उन पांच में से कम से कम चार राज्यों में जीतेगी जहां अगले दो महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयान से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले सप्ताह कहा था कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में गठबंधन पर कांग्रेस के फैसले का अब और इंतजार नहीं करेगी। उन्होंने संकेत दिया था कि वह मायावती की अगुवाई वाली बसपा से गठजोड़ कर सकते हैं। इससे कुछ दिन पहले ही मायावती ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को खारिज कर दिया था।

मोइली ने कहा कि प्रस्तावित महागठबंधन लोकसभा चुनावों के लिए बनना है, राज्य विधानसभा चुनावों में नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के चुनावों में पार्टियों की अपनी बाध्यताएं होती हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, हमारी प्रमुख इच्छा लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट देखने की है और हमें उम्मीद है कि इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बसपा और सपा इस महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे।

हैदराबाद: मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में फैसला सुनाए जाने के कुछ घंटे बाद इस्तीफा देने वाले पूर्व न्यायाधीश के. रविन्दर रेड्डी ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई है। उन्होंने भाजपा को 'देशभक्त पार्टी' करार दिया और कहा कि यह ऐसी पार्टी है जिसमें 'परिवार का शासन नहीं है।' न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा के तेलंगाना राज्य मुख्यालय में पार्टी में उनके स्वागत के बैनर लगाए गए हैं। वह गुरुवार को पार्टी में शामिल होने वाले थे लेकिन शामिल नहीं हुए।

विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत के तत्कालीन न्यायाधीश रेड्डी ने इस वर्ष 16 अप्रैल को हिंदुत्व प्रचारक असीमानंद और चार अन्य को मामले में बरी कर दिया था। बहरहाल रेड्डी ने मीडिया से कहा कि भाजपा में शामिल होने के उनके कार्यक्रम को फिलहाल रोका गया है और कोई कारण नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिकंदराबाद के सांसद बंडारू दत्तात्रेय ने मेरा सम्मान किया और पार्टी में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख