श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की खबर है। घटना में 15 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।जबकि करीब 40 लोग लापता हैं। जानकारी के अनुसार, पवित्र गुफा के पास बादल फटा है, इसमें कुछ लंगर और टेंट के बहने की जानकारी मिली है। घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। पहलगाम पुलिस का कहना है कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और रेस्क्यू एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। आईटीबीपी का कहना है कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है।
मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, अमरनाथ गुफा से दो किलोमीटर दूर बादल फटने की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार, प्रशासन की टीम बादल फटने के बाद की स्थिति का आकलन कर रही है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक सूचना नहीं है।
पवित्र गुफा की यात्रा दो आधार शिविरों- अनंतनाग जिले के पहलगाम में नुनवानकैंप और गांदरबल जिले के बालटाल शिविर से शुरू हुई थी। तीर्थयात्रियों का पहला जत्था पिछले सप्ताह गुरुवार को पहलगाम आधार शिविर पहुंचा था। गौरतलब है कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिये 43 दिन की वार्षिक यात्रा दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में पारंपरिक 48 किलोमीटर के नुनवान मार्ग और मध्य कश्मीर के गांदरबल में 14 किलोमीटर के बालटाल मार्ग से 30 जून को शुरू हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक हजारों तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं। अमरनाथ यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।