श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के लालबाजार इलाके में मंगलवार को आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्कूल के नजदीक पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की। हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हेड कांस्टेबल और एक सिपाही अबु बकर घायल हो गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आतंकियों की तलाश में पूरे एरिया की घेराबंदी की गई है। घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंच गए। यह हमला ऐसे समय सामने आया है जब अमरनाथ यात्रा के चलते कश्मीर में हाईअलर्ट है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी हमला श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में हुआ। यह इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है। बाजार इलाके पर पुलिस की नाका पार्टी पर पहले से घात लगाए आतंकियों ने हमला बोल दिया।
इस हमले में एएसआई मुश्ताक अहमद बुरी तरह घायल हो गए। जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले में दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि लाल बाजार स्थित जीडी गोयनका स्कूल के बाहर आतंकियों ने नाका पार्टी पर फायरिंग की। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हमलों को नाकाम कर दिया लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे। उधर, आतंकी हमले की सूचना पर सेना और पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।