ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) पार्टी का आम आदमी पार्टी (आप) में विलय हो गया है। यह पार्टी साल 2019 में बनी थी। इसके प्रेसिडेंट और सभी बड़े नेताओं ने अपने साथियों के साथ अपनी पार्टी का विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया है। इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के गर्वनेंस मॉडल से प्रभावित होकर यह बड़ा कदम उठाया है।

जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा खान ने कहा कि जेकेपीएम साल 2019 में बनी, जब हमने देखा कि आम आदमी पार्टी वजूद में आई है, उसके बाद हमने कश्मीर में यह पार्टी बनाई। अब जब आम आदमी पार्टी कश्मीर में आई है, तो हमने सोचा कि क्यों न इनके साथ जुड़ें, लोगों के लिए काम करें। अरविंद केजरीवाल के साथ हमारी मुलाकात हुई। आज हम एलान करना चाहते हैं कि हम एकसाथ मिलकर जम्मू कश्मीर के लिए एक होकर लड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम आगे बढ़ेंगे। हमारे सभी नेता आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं।' इसी के साथ आम आदमी पार्टी का आधार जम्मू- कश्मीर में बढ़ने लगा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख