ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और सोफिया जिले में रविवार को मल्टीपरपज सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया। वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अगले कुछ दिनों में राज्य के अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपोरा समेत कुल नौ शहरों में सिनेमा हॉल शुरू किया जाएगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन जम्मू-कश्मीर और केंद्रशासित प्रदेश के लिए बेहद खास है।

पुलवामा और सोफिया में मल्टीपरपज सिनेमा हॉल खुलने से युवाओं को मनोरंजन के नया साधन मिला है। इस इवेंट को देखने के लिए हर उम्र के लोग पुलवामा और सोफिया के सिनेमाहॉल में मौजूद थे। उन्होंने आगे बताया कि अगले मंगलवार को श्रीनगर में मल्टीप्लेक्स खुलने वाला है।

इस खास मौके पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की विशेष स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सरकार के मिशन युवा विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय पर सिनेमाघरों की स्थापना का कार्य किया गया है। एलजी ने पुलवामा और शोपियां के सिनेमा हॉल लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए।

आतंकियों की धमकियों के बाद करना पड़ा था बंद

घाटी में थिएटरों को खोलने का प्रयास पहले भी किया गया था लेकिन आतंकियों ने उस पर पानी फेर दिया था। अधिकारियों ने 1990 के दशक के अंत में कुछ थिएटरों को फिर से खोलने का प्रयास किया था, लेकिन सितंबर 1999 में लाल चौक के मध्य में रीगल सिनेमा पर एक ग्रेनेड हमला करके आतंकवादियों ने इस तरह के प्रयासों को विफल कर दिया।

1980 में एक दर्जन सिनेमा हॉल चल रहे थे

इससे पहले 1980 के दशक की बात करें तो उस समय घाटी में करीब एक दर्जन सिनेमा हॉल काम कर रहे थे, लेकिन आतंकवादियों की ओर से मालिकों को धमी दिए जाने के बाद उन्हें अपना कारोबार समेटना पड़ा था। उपराज्यपाल ने पुलवामा और शोपियां के सिनेमा हॉल लोगों, खासकर कश्मीर की युवा पीढ़ी को समर्पित किए। उनका मानना ​​था कि घाटी के लोग इस पल का लंबे समय तक इंतजार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख