ताज़ा खबरें
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

श्रीनगर: श्रीनगर में पर्यटन पर जी-20 के तीसरे कार्यकारी समूह की बैठक में मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल रहे। बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में रही अशांति के लिए पाकिस्तान को जिम्‍मेदार ठहराया और कहा कि बीते तीस साल में कश्मीर में आतंकवाद के दौर के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार हैं। मनोज सिन्‍हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पड़ोसी देश को अपने लोगों के खाने और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए। हम वहां से काफी आगे आ गए हैं। जी-20 हमारे लिए गर्व की बात है।'

सिन्हा ने कहा कि तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक के आयोजन से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकता है। उन्‍होंने कहा, 'हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम हैं। अगर कोई कमियां हैं तो हमें विरासत में मिली हैंण् हमने रफ्तार तो पकड़ ली है। लेकिन 70 साल के खालीपन को भरने में वक्त लगेगा।' सिन्हा का कहना था कि श्रीनगर में हो रही बैठक उपस्थिति के मामले में सबसे बड़ी है। इस कार्य समूह की बैठक में 27 देशों के 59 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

बनिहाल/जम्मू: सुरक्षा बलों ने सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को व्यापक छापेमारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि अगले हफ्ते होने वाली जी-20 बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजाम के तहत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने बनिहाल रामबन की खारी तहसील में, 15-20 साल पहले पाकिस्तान जाने और नेपाल के रास्ते केंद्र शासित प्रदेश में लौटने वाले आतंकवादियों, मारे गए आतंकवादियों, आतंकवादियों से सहानुभूति रखने वालों, समर्थकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के घरों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने कहा कि दिन भर चले अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर का 2019 में विशेष राज्‍य का दर्जा समाप्त किए जाने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से यह जम्मू और कश्मीर में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है।

जम्मू: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने डोडा जिले के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए शनिवार को कहा कि शांति, एकता और विकास ही उनकी पार्टी का एकमात्र एजेंडा है। आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों के साथ बातचीत में कहा, ‘चिनाब घाटी (डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों) पर मेरा मुख्य रूप से ध्यान है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यह विकसित हो तथा देश के बाकी हिस्सों से उपयुक्त रूप से जुड़ जाए।‘ आजाद ने दावा किया कि कांग्रेस का पतन तब शुरू हुआ, जब इसके नेताओं का जनता से संपर्क टूट गया।

आजाद ने कहा, 'मैंने अपनी पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि वे केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचें और उन्हें धैर्यपूर्वक सुनें।'

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पिछले साल डीपीएपी गठित करने वाले आजाद ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए अपने नेताओं से मिलने का समय लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कई जगहों पर बर्फबारी हुई। कई जगह हिमस्खलन यानी एवलांच भी हुआ। हिमस्खलन ने श्रीनगर-कारगिल रोड (एनएच1) और जोजिला दर्रा ने ट्रैफिक बंद हो गया। हिमस्खलन की चपेट में आए 8 पर्यटकों और 2 ड्राइवरों को बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने सुरक्षित बचा लिया है। वहीं, सोमवार को भारतीय सेना ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

जोजिला ला दर्रा समेत कई जगहों पर हिमस्खलन के बाद भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (जेकेपी) और जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के साथ फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

भारतीय सेना के एक बयान के अनुसार, विशेष रूप से प्रशिक्षित हिमस्खलन बचाव दल मेडिकल टीमों के साथ फंसे हुए पर्यटकों को निकालने में जुटा है।

इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जेकेडीएमए) ने बारामूला में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की थी। इसमें क्षेत्र में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने और अलर्ट रहने को कहा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख