ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले ने पीएम मोदी की मोरबी यात्रा में 30 करोड़ रुपये खर्च होने के फर्जी दस्‍तावेज तैयार किए हैं। एनडीटीवी की रिर्पोट के मुताबिक, साइबर सेल के टॉप सोर्स ने बताया कि साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में मीडिया क्लिपिंग में गुजरात समाचार के फॉन्ट का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह एक आरटीआई का जवाब है, जिसमें कहा गया है कि 30 करोड़ खर्च किए गए हैं।

पुलिस ने जब गुजरात समाचार से जांच की, तो उन्होंने आरटीआई दायर करने से इंकार कर दिया। साइबर पुलिस सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि पूरी आरटीआई को साकेत गोखले ने खुद बनाया था। इस सब के कारण पुलिस ने शिकायतकर्ता को तुरंत प्राथमिकी में बदल दिया।

गुजरात पुलिस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता साकेत गोखले ने जाली दस्तावेजों में आरोप लगाया कि पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए। साकेत गोखले को कल रात जयपुर से पीएम मोदी की यात्रा पर एक ट्वीट के लिए गिरफ्तार किया गया था।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग जारी है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग ने दोपहर 3 बजे तक आते-आते रफ्तार पकड़ ली है। जानकारी के अनुसार, गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.51 फीसद मतदान हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 19.17 फीसद लोगों ने अपने मताधितकार का इस्तेमाल किया। वहीं, 1 बजे तक 34.74 फीसद मतदान हुआ और 3 बजे तक 50.51 फीसद और शाम पांच बजे तक राज्य में 58.68 फीसद मतदान हुआ है।

बता दें कि गुजरात के 14 जिलों की जिन 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले शामिल हैं। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट और अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण सीट भी शामिल है।

अंतिम चरण में पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मतदान किया और लोगों से भी वोट डालने की अपील की है। 

नई दिल्ली (आशु सक्सेना): गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ। पहले चरण में 63 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। 2017 के मुकाबले इसमें करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। 2017 में इन सीटों पर 67.20 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला था। सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस, आप समेत अन्य राजनीतिक दलों के कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। अब आठ दिसंबर को इसके नतीजे घोषित होंगे।

ऐसे में सवाल यही है कि मतदान घटने के मायने क्या हैं? मतदान घटने से किसे फायदा होगा? 2017 में जिन सीटों पर मतदान घटा था, वहां भाजपा हारी थी और कांग्रेस को जीत मिली थी। खासकर पाटीदार और आदिवासी बहुल सीटों पर भाजपा को भारी खामियाजा भुगतना पड़ा था। अब सवाल यह है कि इस बार आम आदमी पार्टी की मौजूदगी का क्या भाजपा को फायदा होगा? पहले चरण में कुल 63.14% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पिछली बार 2017 में इन्ही विधानसभा सीटों पर कुल 67.20% लोगों ने वोट डाला था।

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अहमबाद में मेगा रोड शो किया। पीएम मोदी का ये रोड शो भारतीय राजनीति के इतिहास में किसी नेता द्वारा गुजरात में निकाला गया सबसे लंबा रोड शो बताया जा रहा है। बता दें कि गुजरात में आज दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाबत पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ।

बता दें कि पीएम मोदी रोड शो के दौरान जिन क्षेत्रों से वह गुजरे हैं, वहां पर मतदान होने में केवल चार दिन शेष हैं। गुजरात चुनाव को बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी के दोनों टॉप नेता इसी राज्य के हैं।

पार्टी राज्य में लगातार सातवें कार्यकाल के लिए चुनाव प्रचार कर रही है और विपक्ष को पछाड़ने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। मालूम हो कि गुजरात में बीजेपी 1995 से शासन कर रही है। इधर, रोड शो के लिए प्रधानमंत्री का रूट एक प्रकार से 'बयान' रहा है। नरोदा गाम से आज 50 किलोमीटर का रोड शो शुरू हुआ जो गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के बाद साल 2002 के दंगों के केंद्र में से एक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख