ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

थिंपू: ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट ने गुरुवार को भूटान के राजा और रानी से मुलाकात की। प्रिंस विलियम और केट का एक रंगारंगा कार्यक्रम में स्वागत किया गया। ब्रिटेन की शाही दंपत्ति की दो दिवसीय भूटान यात्रा आज से शुरू हुई। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और रानी जेत्सुन पेमा ने राजधानी थिंपू में ताशिचो जोंग किले में ब्रिटेन की शाही दंपत्ति का स्वागत किया। इस अवसर पर भिक्षुओं ने झुककर उनका नमन किया। प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट बृहस्पतिवार को सुबह भारत से भूटान के लिए रवाना हुए। भूटान के राजा जिन्हें ड्रैगन किंग के तौर पर भी जाना जाता है, ने भूटानी राष्ट्रीय परिधान में ब्रिटेन की शाही दंपत्ति का स्वागत किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख