ताज़ा खबरें
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

बेरूत: इस्लामिक स्टेट ने पूर्वी दमिश्क में गोलीबारी के दौरान एक विमान को मार गिराने के बाद उसके सीरियाई विमान चालक को जिंदा अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। आईएस से जुड़ी एक समाचार एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। अमाक समाचार एजेंसी ने विमान चालक का नाम आजम ईद बताया, जो हामा का निवासी है। एजेंसी ने बताया कि आईएस के लड़ाकों ने आजम के विमान को मार गिराया और पैराशूट की सहायता से दुर्घटनास्थल पर नीचे उतरे आजम को जिंदा पाया। अमाक की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक विशाल रेगिस्तानी मैदान में गिरे विमान के जले हुए अवशेष और कुछ हिस्सों से अब तक आग की लपटें उठतीं नजर आ रही हैं। वीडियो में स्पष्ट तौर पर सैन्य वर्दी में आईएस के कई लड़ाके मलबे के चारों ओर मौजूद दिखाई दे रहे हैं और विमान पर सीरियाई सरकार के झंडे का चिह्न साफ तौर पर नजर आ रहा है।

सीरियाई सरकारी समाचार एजेंसी सना ने घटना के संदर्भ में तत्काल कोई खबर नहीं दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख