ताज़ा खबरें
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

वाशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पाकिस्तान पर पड़ोसियों के लिए खतरा बने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया और उस पर दबाव बनाया कि वह हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे खतरनाक संगठनों के खिलाफ कदम उठाए। अफगानिस्तान-पाकिस्तान मामले के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड ओलसन ने प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा, 'हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने उन आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है जो पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हैं।' ओलसन उन सांसदों के सवालों का जवाब दे रहे थे, जिन्होंने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने में पाकिस्तान के चुनिंदा ढंग से कदम उठाने को लेकर चिंता जताई। अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'उनकी (पाकिस्तान की) तय नीति यह है कि आतंकवादियों के खिलाफ भेदभाव नहीं करना है।

हमारा मानना है कि इसमें सुधार की बहुत गुंजाइश है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख