ताज़ा खबरें
वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेल से भागे करीब 700 कैदी अभी भी फरार हैं। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने ढाका में पत्रकारों से कहा, 'करीब 700 कैदी जेलों से बाहर हैं। उन्हें वापस पकड़ने के प्रयास जारी हैं।'

भगोड़ों को पकड़ने के प्रयास जारी: चौधरी

इस मामले में उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि अधिकांश भागने वालों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन शेष भगोड़ों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भगोड़ों की पहचान के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि जो अभी भी फरार हैं, उनके बारे में व्यापक जांच चल रही है। उनका यह बयान बांग्लादेश के जेल अधिकारियों की तरफ से यह कहे जाने के करीब दो महीने बाद आई है कि दोषी इस्लामी उग्रवादियों और मौत की सजा पाए कैदियों समेत करीब 700 कैदी फरार हैं।

'किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं'

गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि 5 अगस्त के बाद सामान्य माफी के तहत किसी भी दोषी को जेल से रिहा नहीं किया गया, लेकिन जो लोग जेल से बाहर आए, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, 'अगर वे (जमानत पर रिहा लोग) नई आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।'

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है: चौधरी

वहीं मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि देश भर से डकैती और जबरन वसूली की घटनाओं में बढ़ोतरी की खबरें आ रही हैं, 'लेकिन दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है'। पुलिस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि पुलिसकर्मियों की कोई कमी नहीं है, 'लेकिन उन्हें (पुलिस को) अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में अधिक ईमानदार होने की आवश्यकता है'। जुलाई के अंत और अगस्त की शुरुआत में बांग्लादेश में जेल से भागने की कई घटनाएं हुईं, जिनमें से एक प्रमुख घटना ढाका के पास मध्य नरसिंगडी जिले में हुई, जहां से 826 कैदी भाग गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख