ताज़ा खबरें
सीबीएसई ने जारी किया 12वीं क्लास का रिजल्ट, 88.39% छात्र हुए पास
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर
पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है: पीएम मोदी
सरकार स्पष्ट करे, अमेरिकी मध्यस्थता की अनुमति क्यों दी गयी: पवार

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 2.19 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं डीजल भी 98 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई दरें सोमवार आधी रात से लागू होंगी। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने यह घोषणा करते हुए कहा कि नई कीमतों हिसाब से दिल्ली में पेट्रोल का भाव अब 59.68 रुपये प्रति लीटर की बजाय 61.87 रुपये प्रति लीटर होगा। वहीं डीजल का भाव 49.31 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा, जो फिलहाल 48.33 रुपये प्रति लीटर है। 16 मार्च को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी। उस वक्त पेट्रोल के दाम जहां 3.07 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे, वहीं डीजल के दामों में भी 1.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 29 फरवरी को पेट्रोल के दामों में कटौती की गई थी जबकि डीजल तब भी महंगा हुआ था।

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रणमुक्‍त किया जा चुका है जिसका मतलब है कि अब ये बाजार की कीमतों पर निर्भर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख