ताज़ा खबरें
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय
सीमावर्ती इलाकों में एअर इंडिया-इंडिगो की उड़ानें रद्द, एडवाइजरी जारी
अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 की हालात गंभीर

तेहरान: न्यूक्लियर डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का ईरान ने जवाब दे दिया है। ईरान ने अपनी मिसाइलों को तैनात करना शुरू कर दिया है। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने देश भर में भूमिगत सुविधाओं के भीतर अपनी मिसाइलों को लॉन्च करने के लिए तैयार मोड में रखा है, जो हवाई हमलों का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं।

इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि जरूरत पड़ने पर अमेरिका से संबंधित ठिकानों पर भी हमला किए जाने की पूरी तैयारी चल रही है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (30 मार्च) को ही ईरान को नए सिरे से धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान परमाणु समझौते को स्वीकार करने से इंकार करता है, तो उस पर बमबारी भी की जा सकती है। उन्होंने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'अगर वे कोई सौदा नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी और यह ऐसी बमबारी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी।'

तेहरान/वाशिंगटन: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिट्ठी के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत करने से मना कर दिया है. तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर वाशिंगटन के साथ समझौते पर सहमत नहीं हुआ तो उस पर बमबारी की जाएगी और टैरिफ लगाए जाएंगे।

पेजेशकियन ने कहा, "हालांकि इस प्रतिक्रिया में दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता का रास्ता खुला है।" ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने हाल ही में कहा कि तेहरान ने ओमान के जरिए भेजे गए ट्रंप के संदेश का जवाब दिया है, जिसमें ईरान से नए परमाणु समझौते पर सहमत होने का आग्रह किया गया है।

वहीं, एनबीसी न्यूज के साथ टेलीफोन पर हुए इंटरव्यू में ट्रंप ने पुष्टि की कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई और ब्यौरा नहीं दिया।

मॉस्को: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में मुताबिक मॉस्को में एफएसबी मुख्यालय के पास राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लिमोजिन कार में धमाका हुआ है। धमाके के बाद कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार में धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

पुतिन पर हमले की आशंका

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉस्को के एफएसबी खुफिया विभाग के मुख्यालय के उत्तर में अचानक व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल लिमोजिन कार में विस्फोट हो गया। फुटेज के मुताबिक पहले कार के इंजन में आग लगी और बाद में यह अंदरुनी हिस्से तक फैल गई। कार में आग लगते ही आसपास के रेस्तरां और बार के कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि घटना के वक्त कार कौन चला रहा था। बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन को 275000 पाउंड वाली लिमोजिन कार काफी पसंद है। उन्होंने यह कार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी उपहार में दी है।

नई दिल्ली: म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप में लगातार मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में आए भूकंप के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1644 तक पहुंच गया है। वहीं 2000 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही म्यांमार में रेस्क्यू ऑपरेशन बड़े पैमाने पर जारी है। बता दें कि, 28 फरवरी को म्यांमार लगातार छह भूकंप के झटकों से थर्रा गया था और ये सिलसिला आज भी बरकरार रहा है। कल से लेकर आज तक म्यांमार में कुल 16 बार भूकंप के झटके लगे हैं।

यूरेशियन और इंडो-ऑस्ट्रेलियाई प्लेटों के बीच टकराव के कारण, म्यांमार में भूकंपीय खतरा उच्च स्तर पर है। अंतर्राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र की तरफ से बताए गए भूकंप मापदंडों के अनुसार, 1990 से 2019 तक हर साल म्यांमार और उसके आसपास के इलाकों में 3.0 से अधिक या उसके बराबर परिमाण वाली लगभग 140 घटनाएं हुई हैं। जिससे प्रमाणित होता है कि, म्यांमार मध्यम और बड़ी तीव्रता वाले भूकंपों के खतरों के प्रति संवेदनशील है, जिसमें इसकी लंबी तटरेखा के साथ सुनामी के खतरे भी शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख