ताज़ा खबरें
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश
भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को किया निष्कासित
कश्मीर पर दूसरे देश की मध्यस्थता भारत को मंजूर नहीं: विदेश मंत्रालय

काठमांडू: नेपाल में हिंदू राज्य की बहाली की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार (28 मार्च,2025 ) को काठमांडू के तिनकुने में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक इमारत में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये विरोध प्रदर्शन रैली एक शांतिपूर्ण सभा के रूप में शुरू हुई थी, अचानक उग्र हो गई, जिसके चलते पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। जिसमें कई सुरक्षाकर्मी और कई लोग घायल हो गए।

हिंसक प्रदर्शन के बाद नेपाल के गृह मंत्रालय की ओर से तिनकुने और काठमांडू में कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है।

रैली में योगी आदित्यनाथ का पोस्टर

राजशाही समर्थकों की रैली में नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की गई। इस रैली में योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा पोस्टर भी प्रदर्शनकारियों के हाथों में नजर आया, जिसमें उन्हें हिंदू राष्ट्रवाद के प्रतीक के रूप में दिखाया गया।

ओटावा: कनाडा और अमेरिका के बीच दशकों पुराने रिश्ते हमेशा से एक मिसाल रहे हैं। गहरे आर्थिक और सुरक्षा सहयोग, सैन्य समर्थन, और व्यापारिक समझौतों ने दोनों देशों को एक मजबूत साझेदार बना दिया था, लेकिन अब कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जो बयान दिया है, वह इन पुराने रिश्तों को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा, 'अब वह पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है।

दरअसल यह बयान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में वाहन आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद आया है। यह फैसला कनाडा के ऑटो उद्योग के लिए बेहद विनाशकारी हो सकता है, क्योंकि इस उद्योग से करीब 5,00,000 लोग जुड़े हुए हैं। ट्रंप के इस कदम को 'अन्यायपूर्ण' बताते हुए कार्नी ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच किए गए मौजूदा व्यापारिक समझौतों का उल्लंघन है।

कार्नी ने यह भी चेतावनी दी कि यह बदलाव केवल व्यापारिक समझौतों तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने कहा, 'अब रिश्ते में कोई वापसी नहीं हो सकती।'

लंदन: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुरुवार को लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में दिए जा रहे भाषण के दौरान हंगामा हो गया। ममता बनर्जी भाषण दे रही थीं तभी अचानक प्रदर्शनकारी छात्रों के एक गुट ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा और आरजी कर कॉलेज और अस्पताल के वित्तीय घोटाले का मुद्दा उठाकर उनके भाषण को बाधित करने और मुख्यमंत्री को शर्मिंदा करने की कोशिश की।

हालांकि, ममता बनर्जी ने शांति से हालात को संभाला और शिष्टाचार में रहकर प्रदर्शनकारियों को जवाब दिया। शुरुआत में तो वहां मौजूद मेहमान अचानक हुए विरोध प्रदर्शन से चौंक गए, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री के जवाब की सराहना की। आखिर में सीएम ममता बनर्जी ने बिना किसी रुकावट के अपना भाषण खत्म किया। जब मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान यह घटना हुई, तो दर्शकों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे। प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि "अपनी पार्टी से कहो कि वे हमारे राज्य (पश्चिम बंगाल) में अपनी ताकत बढ़ाएं, ताकि वे हमसे लड़ सकें।"

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की चुनाव प्रणाली में व्यापक बदलाव की तैयारी कर ली है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर आगे की कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त किया है। अब संघीय चुनावों में मतदान के लिए नागरिकता के दस्तावेजी प्रमाण के बिना पंजीकरण संभव नहीं होगा। डाक से मतदान के नियमों में भी संशोधन किया जाएगा।

ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के अनुसार, केवल चुनाव के दिन तक प्राप्त होने वाले मतपत्रों को ही गिनती में शामिल किया जाएगा। अपने ताजा आदेश में ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अब तक बुनियादी और आवश्यक चुनाव सुरक्षा लागू करने में विफल रहा है।

संघीय मदद रोकने की चेतावनी

नए कार्यकारी आदेश जारी होने के बाद ट्रंप प्रशासन ने राज्यों से मतदाता सूचियों को साझा करने और चुनाव अपराधों पर मुकदमा चलाने के लिए संघीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है। सहयोग न करने की स्थिति में संघीय वित्तीय मदद वापस लेने की चेतावनी भी दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख