ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज (गुरूवार) कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ‘समृद्ध और मजबूत’ भारत दुनियाभर में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है और मोदी के पांच देशों के दौरे में अभूतपूर्व रणनीतिक और कूटनीतिक सफलता अर्जित की गयी है। मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में प्रवेश के भारत के प्रयास को मिले अमेरिकी समर्थन का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा कि इससे देश के एक महत्वपूर्ण शस्त्र निर्यातक बनने का रास्ता साफ होगा। शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘मोदी नीत भाजपा सरकार की कूटनीतिक सफलता का ही परिणाम है कि जो कई दशकों से नहीं हो सका था, उसे दो साल में कर लिया गया। मोदी की पांच देशों की यात्रा में अभूतपूर्व रणनीतिक और कूटनीतिक सफलता अर्जित की गयी है।’’ वक्तव्य के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री के कूटनीतिक कौशल की वजह से ही अमेरिका, मेक्सिको और स्विट्जरलैंड जैसे देश एनएसजी में प्रवेश के भारत के प्रयास का समर्थन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका का समर्थन दोनों देशों के बीच दोस्ती में नये अध्याय को रेखांकित करता है। भाजपा अध्यक्ष ने मोदी को अफगानिस्तान की सरकार द्वारा प्रदान किये गये सर्वोच्च नागरिक सम्मान का भी उल्लेख किया और कहा कि यह दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को दिखाता है।

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से पूछताछ की । सिंह पर केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है । सीबीआई सूत्रों ने बताया कि 81 वर्षीय मुख्यमंत्री यहां एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए। एजेंसी ने कहा है कि उसने जांच शुरू की थी जिसमें कथित तौर पर यह पता चला कि वर्ष 2009 से 2012 तक (संप्रग शासन में) केंद्रीय मंत्री के रूप में सिंह ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 6.03 करोड़ रूपये अधिक की संपत्ति अर्जित की थी । दिल्ली में विशेष अदालत में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत दर्ज प्राथमिकी में सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, एलआईसी एजेंट आनंद चौहान तथा चुन्नी लाल चौहान के नाम शामिल हैं । सिंह ने आरोपों से इनकार किया है । सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में आरोप का ब्योरा देते हुए कहा था कि सिंह ने अपना बेहिसाबी धन कृषि आय के रूप में दर्शाकर एक निजी व्यक्ति के जरिए अपने नाम से, अपनी पत्नी के नाम से तथा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से जीवन बीमा निगम की पॉलिसीज में निवेश किया ।

नई दिल्ली: सीबीआई ने अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में घूसखोरी सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए गुजरात के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। इसके अलावा यह टीम 9000 करोड़ रुपये के बैंक लोन लेकर देश छोड़कर जाने वाले विजय माल्या के मामले की भी जांच करेगी। अगुस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घूसकांड में सीबीआई ने आईडीएस इंडिया के प्रमुख प्रताप अग्रवाल और ऐरोमैट्रिक्स के सीईओ प्रवीण बख्शी से पूछताछ की है। अग्रवाल से जांच अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि उसने किस तरह से घूस की रकम को और किन कंपनियों की मदद से इधर उधर किया। इसके अलावा अब तक की पूछताछ में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के बैंक खातों में विदेश से लेन-देन की बात सामने आई है। यह लेन-देन वर्ष 2009 में हुआ। गौतम खेतान पूछताछ में यह कह चुके हैं कि उन्होंने अग्रवाल की कंपनी आईडीएस इंडिया के लिए आईडीएस ट्यूनेशिया को खड़ा करने में सहयोग दिया है। इससे जुड़े दस्तावेज वह सीबीआई को सौंप चुके हैं। एसपी त्यागी पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनका संदीप त्यागी उर्फ जूली त्यागी से वित्तीय संबंध है। वहीं विजय माल्या के मामले में जांच एजेंसियां ये जानने की कोशिश में हैं कि माल्या का अकाउंट एनपीए घोषित होने के बावजूद उसे इतनी बड़ी राशि कैसे दे दी गई।

मैक्सिको सिटी: परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए दुनिया के प्रमुख देशों का सहयोग हासिल करने का आक्रामक प्रयास कर रहे भारत को आज (गुरूवार) मैकिस्को का समर्थन मिला। इससे पहले एनएसजी के प्रमुख सदस्य देश स्विट्जरलैंड ने भी भारत की दावेदारी का समर्थन किया था। मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एनएसजी में भारत की सदस्यता की दावेदारी के समर्थन का एलान किया। दोनों नेताओं की बातचीत मुख्य रूप से व्यापार एवं निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, उर्जा एवं अंतरिक्ष सहीत कई कई क्षेत्रों पर केंद्रित रही। नीतो ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैक्सिको एनएसजी के लिए भारत के प्रयास को स्वीकारता है। परमाणु हथियारों के अप्रसार और निरस्त्रीकरण के अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को स्वीकारते हुए हम भारत के आग्रह का सकारात्मक और रचनात्मक रूप से समर्थन करने जा रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने इस समर्थन के लिए एनएसजी के इस अहम सदस्य देश मैक्सिको के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और मैक्सिको को भारत की उर्जा सुरक्षा के लिए एक अहम साझेदार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील करने के लिए ‘ठोस नतीजों के प्रारूप’ को विकसित और इसको लेकर काम करने पर सहमति जताई है। मोदी ने कहा, ‘‘हम दोनों महसूस करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बढ़ती सहमति यह बताती है कि हम रणनीतिक महत्व की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करने की हमारी क्षमताओं को साथ मिलाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख