ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा

जयपुर: राजस्थान से प्रसव के दौरान हुई लापरवाही की एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला के प्रसव के दौरान बच्चे को इस कदर खींचा गया कि उसके दो टुकड़े हो गए। बच्चे का धड़ तो बाहर आ गया लेकिन उसका सिर धड़ से अलग होकर मां के कोख में ही रह गया। घटना के सामने आने के बाद राजस्थान चिकित्सा विभाग के होश उड़े हुए हैं। लापरवाही की यह घटना जैसलमेर के रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में हुई है। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ़ रघुशर्मा ने में प्रसव के दौरान बच्चे के दो हिस्से होने की घटना की जांच के आदेश दिए है।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉ. शर्मा ने बताया कि जांच के बाद दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। प्रसव के दौरान बच्चे का धड़ तक का हिस्सा तो बाहर आ गया, लेकिन सिर अंदर ही रह गया। चिकित्साकर्मियों ने परिजनों को कुछ नहीं बताया और महिला को जैसलमेर के लिए रेफर कर दिया। बाद में उसे जोधपुर भेज दिया गया, जहां महिला की हालत गंभीर है। महिला के पति ने इस संबंध में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

तीन दिन पहले दीक्षा कंवर को प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजन रामगढ़ अस्पताल ले गए। यहां भर्ती करने के बाद चिकित्साकर्मी ने कहा कि मरीज को जैसलमेर ले जाओ, लेकिन परिवार वालों को यह नहीं बताया गया कि प्रसव कराने के दौरान बच्चे का सिर अंदर रह गया है। रामगढ़ अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. निखिल शर्मा ने बताया कि प्रसूता को जब अस्पताल लाया गया था, उस दौरान वहां मौजूद चिकित्साकर्मी उसे प्रसव के लिए प्रसव कक्ष में ले गए। वहां, देखा कि नवजात के पैर बाहर नजर आ रहे थे और वो मृत अवस्था में था। यहां पूरी सुविधा नहीं होने के कारण प्रसूता को जैसलमेर रेफर किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख