ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने स्कूली छात्रों के लिये माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का नाम हटा दिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया, '' पूर्व भाजपा सरकार ने प्रतिभा खोज परीक्षा में बिना किसी कारण के दीनदयाल उपाध्याय का नाम जोड़ दिया था, इसलिये नाम को हटाया जा रहा है।'' विभाग द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिये आयोजित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कांग्रेस सरकार के इस निर्णय पर फिर से विवाद हो गया है।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के सरकार बार-बार संघ विचारकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के नाम से कई योजनाएं और कार्यक्रम हैं लेकिन प्रतिभा खोज परीक्षा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम को हटाया जाना कांग्रेस सरकार की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में करारी हार से शर्मसार हुई कांग्रेस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विचारकों के नाम को हटाना, स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव करने संबंधी इस प्रकार के निर्णय ले रही है।

जयपुर: राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेनी चाहिए। इसके साथ ही विधायक पृथ्वीराज मीणा ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को राज्य में सभी 25 सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा और उसके बाद से पार्टी में खेमेबाजी और खींचतान चल रही है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, टोडाभीम सीट से कांग्रेस विधायक मीणा ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा,' जब पार्टी सत्ता में होती है जो हार की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है और अगर पार्टी विपक्ष में होती है जो यह जिम्मेदारी पार्टी अध्यक्ष की रहती है।' उन्होंने कहा,' सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। यह मेरी व्यक्तिगत राय है।' मीणा ने कहा कि वह यह बात पहले भी कह चुके हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हीं के कारण जीती।

जयपुर: राजस्‍थान के अलवर जिले के थानागाजी इलाके में बीते दिनों पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की शिकारा बनी पीड़ित महिला को राजस्‍थान सरकार ने पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में नियुक्त किया है। प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को उनकी नियुक्ति को लेकर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। बताया जा रहा है कि जल्द ही पीड़िता को नियुक्‍ति पत्र सौंप दिया जाएगा और वह राजस्थान पुलिस में कार्यरत दिखेंगी।

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को आरोपियों ने थानागाजी-अलवर रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे दंपति को रोका था और महिला के साथ उसके पति के सामने ही गैंगरेप किया था, जिसके बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला से मुलाकात कर उसे न्‍याय दिलाने का आश्‍वासन दिया था। अलवर ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक जगमोहन शर्मा ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने बृहस्पतिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ विशिष्ट न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट, अलवर में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें 5 आरोपी गैंगरेप के हैं, जबकि एक घटना का विडियो वायरल करने का आरोपी है।

जोधपुर: जोधपुर के खेडपा थाना क्षेत्र के एक गांव में चार साल की बच्ची सोमवार को लगभग 400 फीट गहरे बोरवेल गिर गई। बच्ची को जिंदा निकालने के प्रयास जारी है। थानाधिकारी केसाराम ने बताया कि बच्ची जिंदा है और बोरवेल में पाईप डाल कर बच्ची को आक्सीजन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार साल की सीमा खेलते समय नौ इंच चौडे़ और 400 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिये अजमेर और जोधपुर से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल :एनडीआरएफ: के दलों को बुलाया गया है। बच्ची जिंदा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख