ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

भोपाल: मॉब लिंचिंग की एक और घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई है। यहां मोरवा थाना इलाक़े में बच्चा चोरी की अफ़वाह पर भीड़ ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शनिवार को वाट्सऐप पर इस महिला को बच्चा चोर बताता हुआ मैसेज सर्कुलेट हुआ, जिसके बाद भीड़ ने महिला की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वो इस इलाक़े में पिछले छह महीने से इधर-उधर घूमती रहती थी। पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात के पास जंगल से महिला का शव बरामद किया है। इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

आगे की तफ़्तीश के लिए पुलिस ने उस इलाक़े के कुछ लोगों का बयान दर्ज किया है। वाट्सऐप पर बच्‍चा चोरी की अफवाह के बाद एक जुलाई को महाराष्‍ट्र के धुले में भीड़ ने 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम दशरथ पवार था. मामले में अभी तक 26 लोगों की गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि उन लोगों पर हमला इसलिए हुआ था कि वाट्सऐप पर इलाके में ऐसे लोगों की मौजूदगी की अफवाह फैल गई थी जो बच्‍चों का उनके अंगों के लिए अपहरण करते हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विंध्य क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कथित तौर पर देशद्रोही कहने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दिग्विजय ने शिवराज को पत्र लिखकर कहा है कि अगर वह (दिग्विजय) देशद्रोही हैं तो उन पर कार्रवाई हो, वह स्वयं 26 जुलाई को भोपाल के टीटी नगर में गिरफ्तारी देने जाएंगे।

दिग्विजय ने शनिवार को मुख्यमंत्री चौहान के नाम एक पत्र लिखा है, "आपने मुझ पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया है, आप मुख्यमंत्री हैं, इस नाते प्रदेश की सीमाओं में राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण रखना आपका संवैधानिक कर्तव्य है। देशद्रोह गंभीर आरोप है, एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपसे आग्रह करता हूं कि देशद्रोह की किसी भी घटना को हल्के में न लें।

इंदौर: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी लोकुर का मानना है कि बलात्कार और हत्या के जघन्य अपराधों के प्रत्येक मामले में किशोर मुजरिमों को मौत की सजा अनिवार्य तौर पर नहीं सुनाई जा सकती और ऐसे मुकदमों में सुबूतों के आधार पर न्यायिक निष्कर्ष पर पहुंचना जरूरी है। जस्टिस लोकुर ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रभावी क्रियान्वयन पर केंद्रित क्षेत्रीय विमर्श में शनिवार की शाम को यहां कहा, 'प्रत्येक मामले में ऐसा नहीं हो सकता कि जघन्य अपराध करने वाले किसी मुजरिम को सिर्फ इसलिए मौत की सजा सुनाई ही जाए कि उसकी उम्र 17 साल या 18 साल के करीब है। आपको अब भी सबूतों के आधार पर काम करना होगा और किसी नतीजे पर पहुंचना होगा।'

शीर्ष अदालत की किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि (किशोर मुजरिमों के उक्त संदर्भ में) हर हत्या और प्रत्येक बलात्कार के जुर्म की एकमात्र सजा फांसी ही है। मेरा मतलब है कि हम इस देश में यूं बर्बर नहीं हो सकते।' न्यायमूर्ति लोकुर ने बच्चों और किशोरों से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालतों को संवेदनशील बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है। शिवराज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देशद्रोही बताया है। शिवराज सिंह ने कहा, ‘ये ऐसे शख्स हैं अगर किसी आंतकवादी को पुलिस मार दे तो ये आतंकवादी के घर जाते हैं। आतंकवादी को जी कहकर संबोधित करते हैं। कई बार तो दिग्विजय सिंह का ये कदम मुझे देशद्रोही लगता है।’ सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल को लेकर भी हमला बोला।

शिवराज सिंह ने कहा, ‘उनके 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश तबाह हो गया था, ना बिजली, ना पानी और ना सड़क. 2003 में भाजपा को बीमारू राज्य मिला था। जिसे आज विकसित राज्यों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया गया है। बता दें कि शिवराज सरकार इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा चला रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख