ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

इंदौर: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के बाद अब प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सोमनाथ के लिए भी एक और महामना एक्सप्रेस चलने वाली है। यह ट्रेन सोमनाथ के नजदीक स्थित वेरावल से मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर तक जाएगी। नई महामना एक्सप्रेस 29 जून यानी कल से अपने पहले सफर पर रवाना होगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन इंदौर के रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में कल शाम पांच बजे हरी झंडी दिखाकर इस साप्ताहिक ट्रेन को पहले सफर पर रवाना करेंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि नियमित सेवा के रूप में इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस (19320) तीन जुलाई से प्रति मंगलवार इंदौर से 22.25 बजे चलकर देवास, उज्जैन और रतलाम होते हुए अगले दिन यानी बुधवार को 18.05 बजे वेरावल पहुंचेगी। वापसी में वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस (19319) पांच जुलाई से प्रति गुरुवार वेरावल से 08.45 बजे रवाना होकर रतलाम, उज्जैन एवं देवास होते हुए अगले दिन यानी शुक्रवार को 04.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, अहमदाबाद, सुरेन्द्र नगर, वांकानेर एवं राजकोट स्टेशनों पर ठहरेगी।

ग्वालियर: फेसबुक पेज पर कॉल गर्ल भेजने का सौदा करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ई-एस्कॉर्ट सर्विस नाम का फेसबुक पेज बनाकर अपना मोबाइल नंबर जारी करता था। जो लोग उस पर संपर्क करते, उन्हें वह कॉल गर्ल भेजने का झांसा देता और सौदा तय होने पर आधा पैसा एडवांस ई-वॉलेट में ट्रांसफर करा लेता था। इस तरह की मौखिक शिकायतें सामने आने के बाद राज्य साइबर सेल ने ग्राहक बनकर युवक को झांसी के काल्पी से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ठग अंकित द्विवेदी उर्फ सोनू खुद को पत्रकार बताकर पड़ोसियों पर रौब भी गांठता था।

ठगी के लिए उसने फेसबुक पर ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और पटना के नाम से अलग-अलग पेज बनाए थे। पकड़ा गया ठग इतना शातिर है कि पिछले 4 साल में 200 से ज्यादा लोगों को कॉल गर्ल के नाम पर करीब 10 लाख रुपए ठग चुका है। एक बार कैश आने के बाद न तो कॉल गर्ल मिलती थी न ही कैश वापस होता था। पैसा खाते में आने के बाद वह अपना मोबाइल बंद कर लेता था। यह अब तक इसलिए नहीं पकड़ा गया क्योंकि कॉल गर्ल बुक करने वाले शर्मिंदगी के चलते ठगी की कहीं भी शिकायत नहीं करते थे।

भोपाल: कांग्रेस की जनता की अदालत पर भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने आपातकाल लगाया वे लोकतंत्र की दुहाई न दे। प्रदेश की जनता कांग्रेस के खिलाफ तीन बार अविश्वास प्रस्ताव पारित कर चुकी है। कांग्रेस विधायक दल की जनता अदालत पर कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने भी तंज कसते हुए कहा कि जब जब हमारे मुख्यमंत्री ने किसान, गरीब, छात्र के पक्ष में निर्णय लिया, कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस ने हमेशा सत्र नहीं चलने दिया। कांग्रेस अनुचित कदम उठा रही है।

बता दें कि मध्य प्रदेश की वर्तमान 14वीं विधानसभा का अंतिम सत्र भले ही मंगलवार को खत्म हो गया हो, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में विधानसभा सत्र को जारी रखा है। इस दौरान सत्ता पक्ष पर जमकर हमले बोले जा रहे हैं और सत्ता पक्ष पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया गया। विधानसभा का सत्र पांच दिवसीय था और वह दो दिन ही चल सका

भोपाल: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अध्यापकों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए जाने पर दो दिन से जारी आमरण अनशन मंगलवार को खत्म हो गया। राज्य अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव ने मंगलवार शाम को एक बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके निवास और प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल से बल्लभ भवन में हुई वार्ता में मिले आश्वासन पर अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

यादव ने बताया कि वार्ता के दौरान सहमति बनी है कि अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन होने की स्थिति में प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ दिया जाएगा, नियमित कर्मचारियों के समान समस्त सुविधाएं प्राप्त होंगी। अनुकंपा नियुक्ति के नियमों में सरलता की जाएगी, जिससे प्रदेश के हजारों अनुकंपा नियुक्ति के आश्रितों को अनुकंपा प्राप्त हो सकेगी। इसके बाद गुरुजियों की वरिष्ठता के मामले में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख