ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। इस मामले में खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर पर हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। खालिस्तानी आतंकी संगठन पर भी शक जताया जा रहा है।

आईबी के इनपुट को पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ शेयर किया था, जिसके बाद करनाल से 4 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इन सब घटनाओं में कोई न कोई तालमेल जरूर है।

हिमाचल असेम्बली के बाहर खालिस्तानी झंडे का मिलना भी इसी साजिश की हिस्सा हो सकता है। एनआईए ने जांच शुरू की है। जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है।

मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा, ''शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय परिसर में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।''

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है। मुख्यमंत्री लगातार अफसरों के संपर्क में हैं। गौरतलब है कि 24 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख