ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला: अखिलेश

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में फिर लॉकडाउन लगा दिया है। पंजाब में अब सभी दिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है।

कैप्टन ने विधायकों से की अपील

पंजाब में विधानसभा सत्र से पहले कोरोना पॉजिटिव विधायकों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब राज्य मे 29 विधायक कोरोना की चपेट में हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सभी विधायकों से अपील की है कि कोरोना पॉजिटिव विधायकों और मंत्रियों की संपर्क में आने वाले सदस्य कल एक दिवसीय विधानसभा सत्र भाग लेने से बचें।

 

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब संक्रमण का शिकार राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विधायक भी हो रहे हैं। विधानसभा सत्र से पहले 23 विधायकों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अकाली दल के विधायकों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

आपको बता दें कि 28 अगस्त को पंजाब में एक दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया है। इसके लिए विधायकों और मंत्रियों का भी कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुल 117 विधायकों के कोरोना परीक्षण में 23 विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि सरकार की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खेमकरन: पंजाब में बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के पांच घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को सीमा के पास देखा, जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो घुसपैठियों की तरफ से गोलियां चलाई जाने लगी। जिसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी गोलियां दागी और 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताते चलें कि खेमकरन, पंजाब के तरन तारन जिले में आता है जो कि बॉर्डर से सटा हुआ इलाका है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक के पास असॉल्ट राइफल भी मिली है। 

गौरतलब है कि सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है। सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं। बता दें कि पंजाब में नशे का कारोबार काफी बड़े स्तर पर फैला हुआ है। राज्य का युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): पंजाब सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों की चिंताजनक स्थिति के चलते सख्त कदम उठाया है। राज्य के सभी शहरों और कस्बों में शुक्रवार से रात में कर्फ्यू रहेगा जो शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। साथ ही हफ्ते के आखिर में लॉकडाउन किया जाएगा। 31 अगस्त तक इन आपातकालीन उपायों को लागू किया जाएगा।

नए सरकारी आदेश के मुताबिक सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध है और सभी सार्वजनिक समारोहों (शादियों और अंतिम संस्कारों को छोड़कर) पर प्रतिबंध शामिल है। गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस फैसले की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से अब "युद्धस्तर" पर लड़ना होगा। कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयारी भी पुख्ता करनी होगी। सीएम सिंह ने कहा,"बस बहुत हुआ, हमें राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना सख्त होने की आवश्यकता है।" सीएम ने कहा कि "राज्य में कोरोना से हुई 920 मौतें मुझे पीड़ा देती हैं।" सिंह ने कहा, "आने वाले हफ्तों के अनुमान गंभीर हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख