ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई

नई दिल्ली: पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को एक बार फिर से विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिख नौ नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अनुमति मांगी। कांग्रेस विधायक ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक बार फिर से पत्र लिख पूछा कि मुझे पाकिस्तान जाने की इजाजत है या नहीं, स्पष्ट करें। बता दें कि सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के लिए इससे पहले दो चिट्ठियां लिख चुके हैं। सिद्धू ने 7 नवंबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर से पाकिस्तान जाने के लिए इजाजत मांगने के संबंध में एक और चिट्ठी लिखी।

चिट्ठी में लिखा गया है कि कई बार रिमाइंडर देने के बाद भी आपने अब तक जवाब नहीं दिया कि मुझे करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत मिली है या नहीं। बता दें कि इससे पहले बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने दूसरी बार नौ नवंबर को पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की अनुमति मांगी थी।

अमृतसर (पंजाब): पंजाब के अमृतसर में पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर लगे देखे गए हैं। इन पोस्टर मे लिखा है कि 'करतारपुर कॉरिडोर खोलने के नवजोत सिंह और इमरान खान असली हीरो हैं।' वेरका से एक पार्षद मास्टर हरपाल सिंह ने कहा कि हम लोगों को बधाई देना चाहते हैं जिन्होंने इसे किया, सिद्धू और इमरान खान। कल और अधिक पोस्टर लगाए जाने हैं।

बता दें कि पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र भेजकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। सिद्धू ने अपने पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर नौ नवंबर को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब आने का न्योता दिया है। यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। इस उद्घाटन समारोह में एक विनम्र सिख की तरह शामिल होकर श्री गुरु नानक देव जी को श्रद्धासुमन भेंट कर अपनी जड़ो के साथ जुडे़ंगे।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने वाले मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। कैप्टन ने लिखा कि दिल्ली में प्रदूषण के चलते हेल्थ इमरजेंसी लगानी पड़ी, यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। लेकिन इसके लिए अकेले पंजाब को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि कई जगहों पर पराली जलाई जाती है।

कैप्टन ने लिखा कि मैं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ रहा, पर क्योंकि बात पूरे देश और दिल्ली की है, तो केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करके समस्या का उचित समाधान कराए।

नई दिल्ली: करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा कुछ दिनों के लिए करतारपुर कॉरिडोर आने की फीस घटाने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनका धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इमरान 20 डॉलर की फीस को सिर्फ दो दिन नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ किया जाए। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए एक और अपील की है।

अमरिंदर ने लिखा कि 'इमरान खान के द्वारा सिख श्रद्धालुओं के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट की नियमितता को हटाने के लिए धन्यवाद। मैं पाकिस्तानी सरकार से अपील करता हूं कि ऐसी सुविधा सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि भारत से आने वाले अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी दें। साथ ही 20 डॉलर की फीस को सिर्फ दो दिन नहीं बल्कि सभी दिनों के लिए माफ किया जाए।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख