- Details
अमृतसर: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में करीब दो महीने से इस कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि इस कानून में केंद्र सरकार द्वारा किया गया हालिया संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ है। विपक्षी दलों के साथ-साथ अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। एसएडी के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को अमृतसर में एक रैली की।
उन्होंने रैली में कहा कि सरकार को धर्म के आधार पर किसी का पक्ष नहीं लेना चाहिए। सरकार को सभी धार्मिक समुदायों के बीच एकता का आह्वान करना चाहिए। प्रकाश सिंह बादल ने कहा, 'ये गंभीर चिंता का विषय है कि देश में वर्तमान स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। यदि कोई सरकार सफल होना चाहती है, तो उसे अल्पसंख्यकों को साथ लेना होगा। इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी होने चाहिए। उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए कि वो सभी एक परिवार का हिस्सा हैं। उन्हें एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए और नफरत के बीज नहीं बोने चाहिए।'
- Details
नई दिल्ली: बाबा दीप सिंह जी के जन्मदिवस को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान शनिवार को तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। मृतकों की पहचान 11 साल के गुरप्रीत और 14 साल के मनप्रीत सिंह दोनों निवासी पहुंविंड के तौर पर हुई है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। धमाके के कारण नगर कीर्तन में अफरा-तफरी मच गई। जब धमाका हुआ तब नगर कीर्तन गांव पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब के लिए रवाना हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर कीर्तन के दौरान कुछ युवक आतिशबाजी चला रहे थे। आतिशबाजी की एक बड़ी खेप ट्राली में भी रखी हुई थी। ट्राली में रखी हुई आतिशबाजी की खेप पर चिंगारी गिरने के बाद एकदम से ब्लास्ट हो गया।
एसएसपी ध्रुव दाहिया के अनुसार नगर कीर्तन में आतिशबाजी के दौरान ट्रैक्टर पर रखी विस्फोटक सामग्री में आग लगने से यह धमाका हुआ है। अभी घटना की जांच की जा रही है। नगर कीर्तन के दौरान, विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर पटाखे जलाए जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में गलती से विस्फोट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 14-15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आईजी बॉर्डर रेंज (अमृतसर) सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने कहा कि आकस्मिक विस्फोट में 2 लोग मारे गए हैं और 11 घायल हुए हैं। एसएसपी द्वारा दिए गए नंबर चश्मदीदों के मुताबिक थे।
खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा और तरनतारन के विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री ने बताया कि इस ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को पंजाब सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इस ब्लास्ट में घायल होने वाले सभी घायलों का उपचार सरकार की तरफ से निशुल्क किया जाएगा।
इससे पहले, एसएसपी ध्रुव दाहिया ने भी पहले 15 लोगों के मरने की आशंका जताई थी। हालांकि बाद में उन्होंने दो ही लोगों के मरने की पुष्टि की। कई घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के बारे में कोई जानकारी दी जा सकती है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ-साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस का कहना है कि अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है। धमाका कैसे हुआ, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। बता दें कि तरनतारन सीमांत जिला है। इसकी सीमा पाकिस्तान से सटी है। घटनास्थल पाक सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई। नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए दू-दूर से लोग पहुंचे हुए थे। इनमें कई बच्चे, महिलाएं और बूढ़े भी शामिल थे। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतकों के अंग टूट कर दूर जा गिरे। मौके पर खून ही खून दिख रहा है।
कैप्टन ने ट्वीट कर जताया दुख
तरनतारन में हुए दर्दनाक हादसे में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तरनतारन में पटाखे के विस्फोट के बारे में सुनकर दुख हुआ है। जिसमें 2 मृत और 9 लोग घायल हो गए हैं। सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक मदद और घायलों का मुफ्त इलाज करवाएगी। एसडीएम तरनतानर घटना की जांच कर जिम्मेदारी तय करेंगे।
तरनतारन के श्री गुरु नानक देव सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलने के लिए सांसद जसबीर सिंह डिंपा, विधायक डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री, विधायक रमनजीत सिंह सिक्की, पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू, आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार सहित पुलिस और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंचे।
- Details
चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य विधानसभा में शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया गया। मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने दो दिवसीय विधानसभा सत्र के दूसरे दिन इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया। मोहिंद्रा ने इस प्रस्ताव को पढ़ते हुए कहा, ‘संसद की ओर से पारित सीएए से देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और इससे लोगों में काफी गुस्सा है और सामाजिक अशांति पैदा हुई है। इस कानून के खिलाफ पंजाब में भी विरोध प्रदर्शन हुआ जो कि शांतिपूर्ण था और इसमें समाज के सभी तबके के लोगों ने हिस्सा लिया था।' बता दें, इससे पहले केरल सरकार भी इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव ला चुकी है। इसके साथ ही केरल सरकार ने इस कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की संभावना से गुरुवार को इंकार नहीं किया था। उनसे पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार केरल की तर्ज पर सीएए के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाने वाली है। इस पर सिंह ने कहा, ‘कल तक इंतजार कीजिए।'
- Details
चंडीगढ़: पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा भीड़ हमले की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि इस घटना से पाकिस्तान का ‘‘असली चेहरा’ उजागर हो गया है जहां ‘‘अल्पसंख्यकों का धार्मिक उत्पीड़न वास्तविकता बन गयी है।’’ पंजाब के बठिंडा से शिअद सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां के सिख समुदाय की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर। सिखों की पहली नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरदस्ती विवाह कराया गया। अब अपहर्ता पीड़ित परिवार तथा गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और (विदेश मंत्री) एस जयशंकर से पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए यह सुनिश्चित करने का का आग्रह करती हूं कि पाक इस बर्बर कार्रवाई को रोके।’’ सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव के पाक स्थित जन्मस्थान पर भीड़ ने गुरुद्वारे पर शुक्रवार को हमला किया।
- देश
- प्रदेश
- आलेख
- विदेश में पाक के खिलाफ संदेश देने वाले प्रतिनिधिमंडल के नाम घोषित
- कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
- सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए नहीं दिया था थरूर का नाम: जयराम
- जस्टिस बेला को विदाई नहीं देने पर सीजेआई ने एससीबीए की निंदा की
- राजनयिक पहल की सख्त जरूरत है, लेकिन दोहरा मापदंड क्यों: कांग्रेस
- वक्फ कानून के खिलाफ नई याचिका पर सुनवाई से सुप्रीमकोर्ट का इंकार
- कांग्रेस ने एपल को भारत में रोकने के ट्रंप के दावे पर सरकार को घेरा
- सुप्रीम कोर्ट ने कर्नल सोफिया पर बयान देने वाले मंत्री को लगाई फटकार
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
- कांग्रेस ‘जयहिंद’ सभाएं करेगी, ट्रंप की मध्यस्थता पर उठाएगी सवाल
- हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत
- दिल्ली में आंधी-बारिश,मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी, दीवार गिरने से 3 मौत
- पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार
- दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा
- अग्निवीर योजना लागू करके नौजवानों का भविष्य खतरे में डाला:अखिलेश
- बिहार: ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा
- कश्मीर यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर का कार्यकाल दो के लिए साल बढ़ा
- कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री की अर्जी पर सुनवाई टली
- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं, पूरी पिक्चर दिखाएंगे': राजनाथ सिंह
- जाति वाले अपने बयान को लेकर रामगोपाल का सीएम योगी पर निशाना
- क्या प्रधानमंत्री तेलंगाना सुरंग हादसे की ज़िम्मेदारी लेंगे, या फिर किसी..?
- अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों से जुड़े यक्ष प्रश्न
- दिल्ली यानि "मिनी इंडिया" का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
- अमेरिका को दुनिया की ‘बिटकॉइन महाशक्ति’ बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
- नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ समारोह: "शी से यारी...मोदी से दूरी"!
- पीएम मोदी को लेना चाहिए भारत रत्न सम्मान
- शालीनता की प्रतिमूर्ति डॉ मनमोहन सिंह, बेवाक करते थे पत्रकारों से चर्चा
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी अपने एनडीए सहयोगियों संग किस्मत आजमाएगी
- अमेरिका में एक ऐसा राज्य जो दूसरे देशों के लोगों के लिए है धनकुबेर!
- महाराष्ट्र और झारखंड़ चुनाव नतीजे तय करेंगे पीएम मोदी का भविष्य