श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. शुक्रवार को टारगेट कर किए गए हमले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में एक गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर में पिछले छह सप्ताह में किसी पंचायत सदस्य की हत्या की यह चौथी घटना है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच मंजूर अहमद बंगारू को शुक्रवार शाम को बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुघ एरिया में बेहद नजदीक से गोली मारी गई। हमले में वे बुरी तरह से घायल हो गए थे और बाद में अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाल के हमलों में आतंकियों ने पंचायत सदस्यों को मुख्य रूप से निशाना बनाया है।
इससे पहले तीन अप्रैल को पुलवामा के लिट्टर इलाके में पोल्ट्री वाहन के पठानकोट निवासी चालक-खलासी, पुलवामा के लोजूरा में तीन अप्रैल को बिहार निवासी दो मजदूर, तीन अप्रैल को ही शोपियां के छोटीगाम में कश्मीरी पंडित दवा कारोबारी बाल कृष्ण, सात अप्रैल को पुलवामा के याडर में पठानकोट निवासी एक मजदूर को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया।
13 अप्रैल को राजपूत परिवार के एक व्यक्ति की आतंकियों ने हत्या कर दी।