जम्मू: जम्मू में कटरा के पास वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 24 घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बस कटरा से जम्मू के रास्ते पर थी तभी इसमें आग लग गई। मौतों की पुष्टि करते हुए जम्मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के विस्फोटक के इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई है। पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि कटरा, वैष्णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों का बेसकैंप है। हर साल लाखों की संख्या में यात्री, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जाते हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, इसमें से कई आग से बुरी तरह झुलस गए हैं।
प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि बस के इंजन वाली जगह धमाका हुआ, जिससे आग लग गई। बाद में ईंधन टंकी फटने से पूरी बस जल गई। शुक्रवार देर शाम तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस (जेके14-1831) कटड़ा के मुख्य बस अड्डे से दोपहर बाद 3.15 बजे रवाना हुई। श्रद्धालुओं को लेकर यह बस कडमाल स्थित शनी देवी मंदिर के पास से गुजर रही थी, इसी दौरान 3.30 बजे बस के अगले हिस्से में धमाका होने से आग लग गई। इससे पहले कि बस रुकती और लोगों को बाहर निकाला जाता, आग ने पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। ईंधन टंकी फटने के बाद आग तेजी से फैली, जिससे चार लोगों की बस में ही जलकर मौत हो गई। अन्य 24 घायलों में से ज्यादातर की बाजू और पैर झुलसे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आग की लपटों में घिरी बस से बाहर निकाल कटड़ा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। दमकल वाहन के आग बुझाने तक बस बुरी तरह से जल चुकी थी।
मृतकों के परिजनों को 50, घायलों को 20-20 हजार
जिला प्रशासन ने हादसे पर फौरी राहत के तौर पर मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है।