ताज़ा खबरें
पाकिस्तान की हमले की क्षमता को भारी नुकसान पहुंचाया: कर्नल सोफिया
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देखते हुए कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली नवयुग सुरंग का नाम उनके (सिंह के) नाम पर रखा जाना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा, "श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दो सुरंग हैं। एक का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। दूसरी सुरंग (नवयुग) का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास एवं कल्याण के लिए जबरदस्त योगदान दिया था। सिंह का तीन दिन पहले निधन हो गया था।

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह दें: पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कहा, "मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, लेकिन अगर वे हमें इजाजत देंगे तो कल या परसों मैं जाऊंगा और श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा है। मौके पर कई पुलिस और सेना के जवान पहुंचे हैं। बचाव अभियान जारी है और घायल सेना कर्मियों को चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

पांच शव बरामद, पांच अन्य घायल

हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब सेना का एक वाहन जिले के बनोई की ओर जा रहा था। पुंछ जिले के उप जिले मेंढर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। बचाव दल ने पांच शव बरामद किए हैं।

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सावजियां सेक्टर में सोमवार देर शाम बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का हवलदार शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान सेना की 25 आरआर के हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा निवासी चेन्नई के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर शाम करीब पौने चार बजे की है। मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर में सेना की 25 आरआर के जवान जीरो लाइन के पास थानेदार टेकरी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान हवलदार वरिकुंटा बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह जख्मों का ताव न सहते हुए देश के लिए शहीद हो गए।

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने शहीद को दी श्रद्धांजलि

जीओसी व्हाइटनाइट कॉर्प्स ने शहीद हलवदार को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सैन्य प्रवक्ता ने एक्स पर डाली पोस्ट में लिखा कि हवलदार वी सुब्बैया वरिकुंटा ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व का दावा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा होगी। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इंडिया गुट के नेतृत्व में बदलाव का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद इस गुट की कोई बैठक नहीं हुई है। उनकी यह टिप्पणी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कुछ तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व में बदलाव की वकालत करने के आलोक में आई है।

इस पर इंडिया गुट की बैठक में चर्चा होगी: उमर अब्दुल्ला 

उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'टीएमसी नेताओं ने भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम भी प्रस्तावित किया था। लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है, इसलिए नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं उठता। एक बैठक होने दीजिए और अगर ममता बनर्जी चाहें तो नेतृत्व का दावा करने दें... इस पर चर्चा होगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख