ताज़ा खबरें
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल सत्र एक हफ्ते के लिए स्थगित
पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया: कर्नल सोफिया

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है।

किसी जवान के हताहत या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं

सुंदरबनी इलाके के एक गांव में दोपहर 1:30 बजे के आसपास यह हमला हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सेना के वाहन पर एक से दो राउंड फायरिंग की। यह घटना सुंदरबनी से लगभग 6 किलोमीटर दूर पांडवों द्वारा निर्मित ऐतिहासिक गंदेह मंदिर के साथ वाले जंगल क्षेत्र में घटी।

इस आतंकी हमले के समय सेना का वाहन गश्ती कर रहा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस घटना में भारतीय सेना के किसी भी जवान के हताहत या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

वहीं, भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन घटना के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान या पुष्टि नहीं की गई है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और वन विभाग का कर्मचारी शामिल हैं। उपराज्यपाल ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(सी) के तहत इन कर्मचारियों को बर्खास्त किया क्योंकि जांच में यह पाया गया कि इनकी आतंकवादी संगठनों से संबंध थे। यह कार्रवाई उपराज्यपाल द्वारा सुरक्षा समीक्षा बैठक के अगले दिन की गई थी, जिसमें उन्होंने आतंकियों और उनके नेटवर्क के खिलाफ अभियान का निर्देश दिया था।

फिरदौस अहमद भट (कांस्टेबल जम्मू कश्मीर पुलिस)

फिरदौस भट्ट जो 2011 में कांस्टेबल बना था जिसने लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन के लिए काम किया। मई 2024 में आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया और वर्तमान में वे कश्मीर के कोट भलवाल जेल में बंद हैं। भट्ट ने आतंकवादी हमलों के लिए हथियारों की आपूर्ति करने में मदद की थी और कई पुलिस अधिकारियों को भी धमकियां दी थीं।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आईईडी ब्लास्ट में कैप्टन समेत दो जवान शहीद हो गए। एक जवान घायल है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहीद जवानों की पहचान सेना की 9 पंजाब रेजिमेंट के कैप्टन केएस बख्शी और नायक मुकेश कुमार के रूप में हुई है। धमाका आतंकियों की साजिश बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के जवान एलओसी के पास गश्त ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर करीब 3:50 बजे भट्टल इलाके में लालेयाली पोस्ट के पास तीन जवान इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ गए। तीनों घायलों को तुरंत सेना के कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। जहां कैप्टन eसमेत दो जवानों ने दम तोड़ दिया। आईईडी को आतंकियों की ओर से लगाए जाने की आशंका है। हालांकि, इसे लेकर सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं, विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। अतिरिक्त जवानों को तैनात कर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है। पूरी गहनता के साथ इलाके को खंगाला जा रहा है।

श्रीनगर: जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोके जाने पर पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "मुझे एक चोर की तरह आधी रात को श्रीनगर से जम्मू भागना पड़ा। मैं सुबह 6 बजे कठुआ के लिए निकली और जब मैं यहां सर्किट हाउस आई तो पुलिस आई और मुझसे प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को कहा। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे हिरासत में ले लिया। मैं सरकार से पूछना चाहती हूं कि आपने क्या किया है? आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं?

उन्होंने कहा, सीएम उमर अब्दुल्ला को कम से कम एक बार कठुआ का दौरा करना चाहिए था। जिम्मेदारी या जवाबदेही की कोई भावना नहीं है। यह बेहद गैरजिम्मेदाराना है...एसएचओ बिलावर को क्यों नहीं हटाया जा रहा है? वह जबरन वसूली का रैकेट चला रहे हैं और लोगों में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है...हम मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं।

इल्तिजा ने कहा, न्याय मांगना हमारा अधिकार है...मुझे यहां बकरी की तरह रखा गया है और वे मेरे साथ मारपीट भी कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख