ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के 1400 केन्द्रों पर आयोजित राजस्थान प्रशासनिक/अधीनस्थ प्रारंभिक परीक्षा के दौरान आज चार घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बाधित रही। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि उच्च तकनीक के जरिये किसी प्रकार की नकल को रोकने के लिये प्रदेश भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया। कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से 76 प्रतिशत उम्मीदवारों ने कडी सुरक्षा के बीच परीक्षा दी।

आयोग की ओर से परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिये कडे दिशा निर्देश जारी किये गये थे। परीक्षा केन्द्रों पर केवल उन्हीं उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई थी जिन्होंने आयोग के निर्देशों का पालन किया था। आयोग की ओर से परीक्षार्थियों को पूरी बांहों की शर्ट, सूट,आभूषण, टोपी,इत्यादि नहीं पहनने को कहा गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख