ताज़ा खबरें
मंत्री विजय शाह पर चार घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करें: हाईकोर्ट
बीएसएफ जवान को पाकिस्तान ने लौटाया, अटारी बॉर्डर से वतन लौटा
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के नए प्रधान न्यायाधीश

जयपुर: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये कांग्रेस 24 अगस्त से संकल्प रैलियों के जरिये चुनावी अभियान की शुरूआत करेगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सितम्बर में प्रदेश दौरे पर आयेंगे लेकिन अभी तक स्थान तय नहीं किया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम प्रदेश में 24 अगस्त से संकल्प रैलियां शुरू करेंगे जिसमें हम प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने, किसानों को आत्महत्या नहीं करने देने, और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का संकल्प लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में संकल्प रैलियों का आयोजन किया जायेगा, जहां हमारे नेता रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अगले माह प्रदेश दौरे पर आयेंगे, लेकिन जगह अभी तक तय नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने बड़े पैमाने पर संपर्क कार्यक्रम शुरू कर दिया है और रोड शो, सार्वजनिक बैठकें और अन्य गतिविधियां शुरू की जाएंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख