ताज़ा खबरें
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, विदेश मंत्रालय ने किया एलान
मुंबई में पटाखे फोड़ने पर लगाई गई रोक, पुलिस ने जारी किया आदेश
पाक को 6 जगह घुसकर दिया जवाब,लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल: सेना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद समेत कई अन्य इलाकों में पिछले दिनों काफी हिंसा देखी गई है। इसे लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की है। मुख्यमंत्री ने शनिवार (19 अप्रैल, 2025) को एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने राज्य की हालात को सुधारने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में राज्य में हिंसा भड़काने के लिए भाजपा और आरएसएस का जिम्मेदार ठहराया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “भाजपा और उसके सहयोगी अचानक पश्चिम बंगाल में बहुत आक्रामक हो गए हैं। इन सहयोगियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भी शामिल है। मैंने पहले आरएसएस का नाम नहीं लिया था, लेकिन अब उनकी पहचान करने के लिए मैं मजबूर हूं।” उन्होंने कहा, “ये ताकतें एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल उकसावे के तौर पर कर रही हैं। वे इस पृष्ठभूमि का उपयोग विभाजनकारी राजनीति के लिए कर रहे हैं। वे ‘फूट डालो और शासन करो’ का खेल खेलना चाहते हैं। ऐसे में मेरी आप से अपील है कि कृपया शांत रहें।”

मालदा: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को मालदा जिले के एक राहत शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा से जान बचाकर भागे लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की शिकायतें सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा, " मैंने इस शिविर में रह रहे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मैंने उनसे विस्तृत चर्चा की। मैंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनकी भावनाओं को समझा। महिलाओं ने बताया कि उन्हें डराया गया, बदमाशों ने घरों में घुसकर उन्हें पीटा और गालियां दीं। निश्चित रूप से, जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी।"

दरअसल, 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद जिले के मुस्लिम बहुल इलाकों-शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई और कई को चोटें आईं। स्थानीय लोगों को जान बचाने के लिए अपने घर छोड़ने पड़े और उन्होंने पड़ोसी मालदा जिले में बनाए गए राहत शिविरों में शरण ली।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला केस में थोड़ी राहत दी है। अकादमिक सत्र जारी रहने के आधार पर 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों को कुछ समय बनाए रखने की छूट दी गई है। अदालत ने साफ किया है कि ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को कोई राहत नहीं दी जाएगी।

3 अप्रैल, 2025 को दिए फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के 25 हजार से अधिक शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की नियुक्ति को रद्द कर दिया था। अब छात्रों की पढ़ाई के नुकसान का हवाला दे रही राज्य सरकार के अनुरोध पर शिक्षकों को फिलहाल काम करने की अनुमति दी है।

नई नियुक्तियां 31 दिसंबर तक पूरी की जाएं: सुप्रीम कोर्ट

चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में यह शर्त रखी है कि प्रदेश सरकार 31 मई तक नई भर्ती का विज्ञापन निकाले। नई नियुक्तियां 31 दिसंबर तक पूरी की जाएं। अदलात ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह इसे सख्ती से देखेगा।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ममता ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई। वक्फ को लेकर लोगों को उकसाया गया। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद की हिंसा सुनियोजित साजिश थी। उन्होंने कहा कि बॉर्डर सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है। सीएम ममता ने पूछा कि कि आखिर घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया?

ममता ने मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांति की अपील की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बंगाल को बदनाम किया जा रहा है। फेक न्यूज फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर इमामों (मुस्लिम धर्म गुरुओं) से शांति की अपील करती हूं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख