ताज़ा खबरें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 संवैधानिक प्रश्‍नों पर सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी
जम्मू-कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी किया ढेर

ओटावा: अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही अमेरिका और कनाडा के संबंध लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के दोस्त और सहयोगी टेस्ला के मालिक एलन मस्क उनका हर फैसले में साथ देते हैं। कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनाने के ट्रंप के एलान का भी मस्क ने समर्थन किया था। अब कनाडा में एलन मस्क के खिलाफ विरोध शुरू हो गया है।

अमेरिका के ट्रंप प्रशासन पर गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि अरबपति एलन मस्क के पास तीन देशों की राष्ट्रीयता है। इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। वहीं, कनाडा में एनडीपी सांसद चार्ली एंगस ने संसद में मांग की है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एलन मस्क की दोहरी नागरिकता और कनाडाई पासपोर्ट को रद्द करें। अपनी इस मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए सांसद एंगस ने एक इलेक्ट्रॉनिक याचिका शुरू की है, जिसमें सरकार से जल्द से जल्द ऐसा करने का आह्वान किया गया है।

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) के महज कुछ कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को छुट्टी पर भेजने और अमेरिका में करीब 2000 पदों को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले भी वो इसी तरह का एक फैसला ले चुके हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासक कार्यालय द्वारा यूएसएड कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि कार्य बल में कमी के तहत लगभग 2000 कर्मचारियों की भी छंटनी की जाएगी।

पहले भी उठाया गया था ये कदम

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू में हजारों यूएसएड कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कोशिश के बाद उठाया गया है। तब उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

एक संघीय न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को यूएसएड को समाप्त करने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को फैसला सुनाया कि यह रोक स्थायी नहीं होगी।

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक रोम डायवर्ट किया गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। ये फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइंस की है। अमेरिकन एयरलाइंस के विमान एए292 को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल हुआ अलर्ट

क्रू मेंबर्स को विमान में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कर्रवाई की गई। एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के अनुसार विमान ने भूमध्य सागरके ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और आपातकालीन लैंडिंग के लिए रोम की ओर बढ़ गया। इसे लेकर रोम इमरजेंसी रिस्पांस टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित इटली के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। विमान के एयरपोर्ट पर आने के बाद स्थिति को संभालने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया है। यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है।

वॉशिंगटन: इटली की प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लेफ्ट विंगर्स परेशान हो गए हैं। मेलोनी ने लिबरल्स और लेफ्ट विंगर्स पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है। इटली पीएम ने ग्लोबल कंजर्वेटिव्स को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताने पर लेफ्ट विंगर्स और लिबरल्स की आलोचना की।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में शनिवार (22 फरवरी) को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की, जबिक एलिट्स और वामपंथी राजनेताओं की आलोचना की।

पीएम मेलोनी ने जोर देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद वामपंथियों की नाराजगी हिस्टिरिया में बदल गई है। इसकी वजह न सिर्फ कंजर्वेटिव्स का चुनाव जीतना है बल्कि इसलिए भी क्योंकि वे अब इंटरनेशनल लेवल पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख