ताज़ा खबरें
कांग्रेस ने एस जयशंकर पर लगाया आरोप, विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
दिल्ली मेंं 'आप' को लगा झटका, 15 पार्षदों ने दिया पार्टी से इस्तीफा

लंदन: लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की है कि शुक्रवार को नाइन एल्म्स में अमेरिकी दूतावास के पास एक नियंत्रित विस्फोट किया गया था। यह घटना उस समय हुई, जब इलाके में एक संदिग्ध पैकेज मिलने की सूचना मिली थी। इस घटना के बाद गैटविक एयरपोर्ट को खाली करवा दिया गया है। लंदन में अमेरिकी दूतावास ने कहा, "स्थानीय अधिकारी लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं। मेट पुलिस मौजूद है और सावधानी के तौर पर पोंटन रोड को बंद कर दिया गया है।"

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि हमले में कोई घायल तो नहीं हुआ है, लेकिन एहतियात के तौर पर दूतावास के पश्चिमी हिस्से की एक सड़क बंद कर दी गई है। लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस सर्विस का कहना है कि वह घटना की जांच जारी रख रही है।

एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए अमेरिकी दूतावास ने कहा, “दूतावास सामान्य व्यावसायिक संचालन पर वापस आ गया है, सिवाय इसके कि 22 नवंबर के लिए सभी सार्वजनिक अपॉइंटमेंट्स रद्द कर दी गई हैं।”

जॉर्जटाउन: वैश्विक कल्याण के लिए ‘लोकतंत्र प्रथम, मानवता प्रथम’ का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अंतरिक्ष और समुद्र सार्वभौमिक संघर्ष का नहीं, बल्कि ‘‘सार्वभौमिक सहयोग’’ के विषय होने चाहिए।

मोदी ने यहां गुयाना की संसद के विशेष सत्र में, अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारत कभी भी स्वार्थ, विस्तारवादी रवैये के साथ आगे नहीं बढ़ा है और वह संसाधनों पर कब्जा करने की भावना से हमेशा दूर रहा है। तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 50 से अधिक वर्षों में इस देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय शासनाध्यक्ष हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया के आगे बढ़ने के लिए सबसे बड़ा मंत्र है ‘लोकतंत्र प्रथम, मानवता प्रथम’। लोकतंत्र की भावना सबसे पहले हमें सबको साथ लेकर चलना और सबके विकास में भाग लेना सिखाती है। ‘मानवता प्रथम’ हमारे निर्णय लेने का मार्गदर्शन करती है। जब हम ‘मानवता प्रथम’ की भावना रखते हैं तो हमारे निर्णय लेने का आधार, परिणाम भी वही होते हैं जो मानवता को लाभान्वित करते हैं।’’

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों को ले जा रहे यात्री वाहन पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में 20 लोग भी घायल हुए हैं। यह हाल के वर्षों में सबसे घातकी हमला माना जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह हमला कुर्रम जिले में हुआ है, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का हिस्सा है। इस जिले में हाल ही में शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ी हैं। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने उन यात्री वाहनों पर गोलियां चलाईं जो परचिनार से पेशावर की ओर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी अजमत अली ने बताया कि मरने वालों में छह महिलाएं भी शामिल हैं और दस यात्री अस्पताल में गभीर हालत में भर्ती हैं।

राष्ट्रपति जरदारी ने की हमले की निंदा, कार्रवाई का दिया आदेश

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने आदेश दिया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

एम्सटर्डम: इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने साथ ही इजरायल के पूर्व रक्षा प्रमुख योव गैलेंट और हमास नेता इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ भी वारंट जारी किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने नेतन्याहू, गैलेंट और इब्राहिम अल-मसरी को कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का दोषी माना है। आईसीसी के अभियोक्ता करीम खान ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर किए गए हमलों और गाजा में इजरायली सैन्य प्रतिक्रिया से जुड़े कथित अपराधों के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग की थी।

इजरायल ने खारिज किए आरोप

आईसीसी ने कहा कि इजरायल द्वारा न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार करना आवश्यक नहीं है। इजरायल ने हेग स्थित न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को खारिज कर दिया है और गाजा में युद्ध अपराधों से इंकार किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख