ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के लिए आज 19 जुलाई का दिन अच्छा नहीं रहा। 18 जुलाई की रात को माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउड स्ट्राइक ने अपना सिस्टम अपडेट किया था, इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी तमाम सर्विस में दिक्कत आनी शुरू हो गई।

माइक्रोसॉफ्ट में आई परेशानी को लेकर सीईओ सत्या नडेला का बड़ा बयान आया है। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस में आई दिक्कत की वजह का खुलासा किया है।

गड़बड़ी ठीक होने में 10 घंटे का लग सकता है समय

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ ने कहा, "कल, क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया, जिसने वैश्विक स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया। हम इस मुद्दे से अवगत हैं और यूजर्स को उनके सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन वापस लाने के लिए क्राउडस्ट्राइक को टेक्नीकल सपोर्ट दे रहे हैं।"

ढाका: बांग्लादेश इन दिनों बुरी तरह से सुलग रहा है। देशभर में इन दिनों कहीं हिंसक झड़पें तो कहीं आगजनी, यही नजारा देखने को मिल रहा है। आखिर छात्रों में किस बात को लेकर इतना गुस्सा है। दरअसल, छात्र नौकरी में आरक्षण व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

देश भर में चल रही हिंसक झड़पों में अब तक 105 लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन फिर भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।

उग्र प्रदर्शनकारियों ने टीवी दफ्तर को फूंका

गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को देश के सरकारी ब्रॉडकास्टर को आग के हवाले कर दिया। छात्र प्रदर्शनकारियों ने सरकारी टेलिविजन दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। उग्र छात्रों इसी विरोध के तहत राजधानी ढाका और अन्य जगहों पर हिंसा भड़क गई है। इसी दौरान भड़के प्रदर्शनकारियों ने ढाका के रामपुरा इलाके में सरकारी बांग्लादेश टेलीविजन भवन की घेराबंदी कर दी और इसके अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां खड़े अनेक वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट सर्वर डाउन से भारत समेत दुनियाभर में अफरातफरी मच गई है। इस गड़बड़ी का असर एयरपोर्ट, बैंक और स्टॉक एक्सचेंज से लेकर न्यूज चैनलों तक में हुआ है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं ठप हो गई हैं। अमेरिका में सैंकड़ों उड़ानें रोक दी गई हैं। भारत में भी कई एयरपोर्ट पर इसका असर पड़ा है। भारत में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट तय समय से देरी से चल रही हैं। भारत सरकार ने इन तकनीकी दिक्कतों के बाद माइक्रोसॉफ्ट से संपर्क किया है। कई देशों की सरकारों ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बीच माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि सर्वर में आई गड़बड़ियों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

बैंक-रेल-विमान, फोन, कंप्यूटर हुए प्रभावित

स्पाइसजेट और इंडिगों ने भी इसी तरह की तकनीकी समस्या का हवाला दिया है। सिर्फ विमान सेवाएं ही नहीं बल्कि कई देशों में बैंकिंग सेवाओं से लेकर टिकट बुकिंग और स्टॉक एक्सचेंज पर भी असर पड़ा है। कहा जा रहा है कि साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म क्राउडस्ट्राइक में दिक्कत की वजह से सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन अपनी उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं। न्यूजमैक्स ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। पत्रकार मार्क हेल्परिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं। वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपने उत्तराधिकारी के रूप में समर्थन नहीं देंगे। वह एक कैंडिडेट की ओपन प्रक्रिया का समर्थन करेंगे, जिसमें कुछ अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता खुल सकता है। हालांकि, खबरें ये भी हैं कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट के बाद उठने लगी थीं आवाजें

पिछले दिनों हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडेन पर भारी दिखते नजर आए थे। जिसके बाद से जो बाइडेन के हेल्थ और खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठने लगे थे। अब राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ से जो बाइडेन हटने की घोषणा कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख